IND vs SL: एशिया कप 2022 में ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर 4 मुकाबले खेले जा रहे है. 6 सितम्बर को टूर्नामेंट में पहली बाद भारत और श्रीलंका एक दूसरे के आमने सामने होंगी. इस मैच में जीत के साथ ही दोनों टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी. बता दें कि श्रीलंका अपना पहला सुपर 4 स्टेज का अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीत चुकी है जबकि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. तो चलिए आज मैच के दिन के मौसम और पिच के मिजाज के बारे में आपको बताते हैं.
IND vs SL मैच की पिच रिपोर्ट
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 में पहली बार भिडंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी. इस मैदान पर श्रीलंका अपने दो ग्रुप स्टेज मैच और भारत तीन मैच खेल चुकी है. अगर मैदान की बात करें तो दुबई की पिच को गेंदबाज़ी में मददगार भी माना जाता है. तेज़ गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है और गेंद में काफी स्विंग भी देखने को मिल जाती है.
इसके अलावा गेंद जैसे-जैसे पुरानी होती है तो स्पिनरों की भूमिका भी अहम हो जाती है. इस पिच पर टी20 फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत की सम्भावना अधिक रहती है तो ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाज़ी का फैसला करेगी.
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले के दौरान मौसम की बात की जाए तो, दुबई में हमेशा की तरह गर्मी का मौसम ही जारी है. हालांकि मैच शाम को शुरू हो रहे हैं तो खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. 6 सितंबर को दुबई में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश की इस रोमांचक मुकाबले में खलल डालने की कोई संभावना नहीं है.
मंगलवार को तापमान न्यूनतम 30 और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है. हवा 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि उमस 38% प्रतिशत रह सकती है जो खिलाड़ियों को मैदान में और ज्यादा गर्मी महसूस करवाएगी.
IND vs SL मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.
श्रीलंका – दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्संका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना.