IND vs SL: मौजूदा समय में श्रीलंका भारत (IND vs SL) दौरे पर है। श्रीलंका को तीन टी20 मुकाबलों में हार का स्वाद चखाने के बाद अब भारत ने 5 मार्च को हुए टेस्ट मैच (IND vs SL) में श्रीलंका को हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। अब भारत 12 मार्च को बेंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मुकाबला (IND vs SL) खेलेगा।
यह मुकाबला जरा हटकर खेला जाएगा। यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मुकाबला (IND vs SL) होगा। जिस वजह से इसको पिंक बॉल से खेला जाएगा। क्या आप बता सकते हैं कि ऐसे कौन-से 3 खिलाड़ी हैं जिन पर सबकी नजर होगी? आज हम आपको उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन पर इस टेस्ट मैच (IND vs SL) के दौरान सभी दर्शकों की निगाहें होंगी....
IND vs SL: इन 3 खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
1. रवींद्र जडेजा
4 मार्च को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने मेहमान टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला (IND vs SL) खेला था। इस टेस्ट मैच (IND vs SL) में इंडिया ने टॉस जेटकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने श्रीलंका को 574 रन का लक्ष्य दिया। श्रीलंका इस लक्ष्य को पूरा करने से 222 रन से चूक गया।
भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का काफी योगदान रहा। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी आतिशी शतकीय पारी खेली।दूसरी ओर, उन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के 4 विकेट भी गिराए। और सब को उम्मीद की जा रही है कि जडेजा पिछले मैच की तरह इस मैच में भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर ढाएंगे। इस वजह से सबकी निगाहें रवींद्र जडेजा पर होगी।
2. रविचंद्रन अश्विन
मोहाली के मैदान पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला (IND vs SL) खेला। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले के हीरो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने अपनी शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
रविचंद्रन अश्विन ने भी बल्ले से 61 रन और गेंदबाजी से 6 विकेट अपने नाम किये। बीते मुकाबले में अश्विन ने कपिल देव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मुकाबले के जरिए अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय और 9वें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गये हैं। उनके इस खेल प्रदर्शन की वजह से ही सभी की नजर रविचंद्रन अश्विन पर रहेगी।
3. विराट कोहली
श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला (IND vs SL) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच (IND vs SL) था। बीते टेस्ट मुकाबले में बीसीसीआई ने पहले दर्शकों स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन फिर बाद में विराट के लिए यह पल यादगार बनाने के लिए बोर्ड ने 50 प्रतिशत दर्शकों के निवेश के लिए हामीभर दी।
विराट अपने 100 वें टेस्ट मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। वह 45 रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए। बैंगलोर विराट कोहली का दूसरा होम ग्राउंड है इसलिए उनके फैंस को उनसे उम्मीद रहेगी कि वो मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जो उनका इतने सालों से शतक का आकाल चल रहा है, उसे खत्म कर अपना 71वां शतक जड़ेंगे।