IND vs SL: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एक रोमांचक अंदाज में श्रीलंका (IND vs SL) को रौंदकर एशिया कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में वनडे का रोमांच भरपूर देखने को मिला जहां मैच का नतीजा आखिरी विकेट गिरने तक किसी भी खेमे में जा सकता था।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 213 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका सिर्फ 172 रन ही बना पाई। वहीं इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच एक दिलचस्प जंग छिड़ गई है।
भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 213 रन
बात की जाए मैच की तो टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार हुई थी। रोहित शर्मा(53) ने एशिया कप 2023 का लगातार अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने शुभमन गिल(19) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके बाद श्रीलंका अपने स्पिनर को लेकर आई। जिसमें से दुनिथ वेल्लालागे ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी।
उन्होंने अटैक में आते ही शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली(3) को चलता कर दिया। जिसके बाद ईशान किशन(33) और केएल राहुल(39) ने पारी को संभालते हुए 63 रनों की साझेदारी की। जिसे एक बातर फिर वेल्लालागे ने सेंध करते हुए केएल राहुल को चलता कर दिया। अंत में अक्षर पटेल ने 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को 213 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाने का काम किया।
IND vs SL: रोमांचक अंदाज में जीता भारत
वहीं लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की रफ्तार ने जकड़ लिया। पाथुम निसंका, दीमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस क्रमश: 6,2 और 15 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने सदीरा समरविक्रमा(17) और चरित असलंका(22) को चलता कर बैक टू बैक विकेट लिए।
देखते ही सिर्फ 99 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा कर श्रीलंका हार के मुंह में जा रही थी। ऐसे में इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे दुनिथ वेल्लालागे(42*) ने धनंजय डिसिल्वा(41) के साथ पारी को संभाला लेकिन अंत में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने आकर भारत को 41 रनों से जीत दिलाई।
IND vs SL: इस वजह से फैंस के बीच छिड़ी जंग
दरअसल, पाकिस्तान के फाइनल में जाने की उम्मीद भारत के कंधों पर टिकी थी। अगर टीम इंडिया इस मैच को हार जाती तो श्रीलंका फाइनल में कदम रख देती ऐसे में अगर अपने आखिरी मैच में भारत बांग्लादेश को मात दे देता तो भी सीधे फाइनल में एंट्री हो जाती। इस सूरत-ए-हाल में पाक टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ता। लेकिन अब पाकिस्तान श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में जा सकता है, ऐसे में पाक फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को शुक्रिया कहा, जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।
India won💗
— Adv Sumit Kumar Singh (@advsumitsingh) September 12, 2023
Dear #Pakistan don't forget to say Thanks😄 #INDvsSL
Hindustan pakistan, bhai bhai#INDvsSL pic.twitter.com/ZzSO8xw8FK
— JahanZaib (@Zabi3_) September 12, 2023
#INDvsSL #BabarAzam #AsiaCup23
— Waqas 🇵🇸 (@Waqaswiqii) September 12, 2023
Pakistan's RN😌✌️ pic.twitter.com/ZWcdpNCKoh
https://twitter.com/itx_sdu56/status/1701656598383366377
https://twitter.com/hfh56iukfu/status/1701655958110495139
#INDvsSL india won and pakistan go to semi final of asia cup 😂😂😂😂 pic.twitter.com/pNKZPIfSG9
— Malik Abubakr (@MalikAbubakr51) September 12, 2023
Rohit sharma is the greatest captain#INDvPAK #RohitSharma𓃵 #AsiaCup23 #AsiaCup #ViratKohli #teamindia #pakvsind #bhavspak #india #pakistan #colombo #RohitSharma𓃵 #INDvsSL #hitman https://t.co/yiFYIJmDDx
— Rohitfan45 (@Badboy999911) September 12, 2023
Pakistan gets a lifeline as India has beaten Srilanka by 41 runs 😭❤️.
— AK Khan (@AkKhanZz) September 12, 2023
Pakistan Vs Srilanka game will be a virtual Semifinal now. #INDvsSL
pic.twitter.com/EgN0z1avC9
यह भी पढ़ें - VIDEO: “मैं पागल हूं BH$#@”, रोहित शर्मा ने केएल राहुल के लाख मना करने पर लिया DRS, फिर गलत होने पर खुद को दी गाली