IND vs SL: ईशान के साथ संजू या गिल? हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ ये दो खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरूआत
Published - 02 Jan 2023, 11:27 AM

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज में घमासान देखने को मिलने वाला है। श्रीलंका टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत आ रही है। वहीं, मेहमान टीम को 3 जनवरी को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। तो आइए जानते हैं इस मैच से पहले दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी के बारे में।
IND vs SL: पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की सलामी जोड़ी
भारत
भारतीय टीम की तरफ से श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पहले टी20 मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल (Ishan Kishan and Shubman Gill) को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। क्योंकि किशन और धवन अपने आक्रामक अंदाज में बड़ी पारी खेलने के आदि है। टीम के नियमित सलामी बल्लेबाजों की गैर-मौजूदगी में इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी मैदान पर तहलका मचा सकती है। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी कुछ खास प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि अगर गिल को डेब्यू मिलता है तो उनसे खासा उम्मीदे होंगी। वहीं संजू समसन पर भी फैंस की निगाहे होंगी। हालांकि हार्दिक पांड्या उन्हें ओपनिंग के बजाय मध्यक्रम में आजमा सकते हैं।
श्रीलंका
भारत (IND vs SL) के खिलाफ ओपनिंग के लिए कुसल मेंडिस और पथुम निसांका (Kusal Mendis and Pathum Nissanka) आ सकते हैं। इन दोनों की जोड़ी ने कई मुकाबलों में श्रीलंका को कमाल की शुरुआत दिलाई है। ऐसे में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में इस सलामी जोड़ी को ही पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है।
ये दोनों ही बल्लेबाज बड़ी-बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा इन्हें बाउंड्री जड़ने में भी महारथ हासिल है। इस वजह से ये दोनों सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। हालांकि टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों के सामने कुसल मेंडिस और पथुम निसांका की जोड़ी के लिए रन बनना काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
Tagged:
indian cricket team ISHAN KISHAN team india hardik pandya IND vs SL Sanju Samson IND vs SL 1st T20ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर