श्रीलंका दौरा खत्म होते ही भारत पहुंचकर ये खिलाड़ी छोड़ेगा टीम इंडिया का साथ, कभी नहीं पहनेगा ब्लू जर्सी! 

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs SL, Khaleel Ahmed, Team India

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 2, दूसरा 4 और आखिरी 7 अगस्त को होगा। यह सीरीज एक खिलाड़ी के लिए टीम में अपनी जगह बनाए रखने का आखिरी मौका होने जा रहा है। अगर वह इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाया तो पूरी संभावना है कि श्रीलंका दौरे के बाद उसे भारतीय टीम में शायद ही जगह मिले। ऐसे में इस खिलाड़ी को मजबूरन संन्यास लेने का ऐलान करना पड़ सकता है।

IND vs SL: वनडे सीरीज इस खिलाड़ी के लिए हो सकता है आखिरी मौका

  • मालूम हो कि खलील अहमद को श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) वनडे सीरीज में भी मौका मिला है।
  • इससे पहले उन्हें लंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी चुना गया था, जहां उन्हें तीसरे मैच में मौका मिला था और उन्होंने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 28 रन दिए थे।
  • इससे पहले उन्हें जिम्बाब्वे सीरीज में भी चुना गया था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, इसलिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खलील के लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकती है।

खलील अहमद का प्रदर्शन रहा है निराशाजनक

  • अगर खलील अहमद को श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) वनडे सीरीज में मौका मिलता है और वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाते हैं।
  • साथ ही अगर उनका प्रदर्शन खराब रहता है तो पूरी संभावना है कि यह टीम इंडिया के साथ उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है।
  • इसके बाद अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उनका चुना जाना मुश्किल है।
  • आपको बता दें कि खलील अहमद ने पांच साल बाद जिम्बाब्वे से भारतीय टीम में वापसी की थी। लेकिन उन्होंने अपने कमबैक मैच में निराश ही किया है।

जिम्बाब्वे दौरे पर भी खलील अहमद का खराब प्रदर्शन

  • उम्मीद थी कि खलील आने वाले मैचों (IND vs SL) में अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे और अच्छा खेल दिखाएंगे।
  • लेकिन हुआ इसके उलट, उनका प्रदर्शन खराब रहा। अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ खलील के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 3 विकेट लिए।
  • अगर उनके ओवरऑल इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 18 टी20 इंटरनेशनल मैच और 11 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
  • खलील अहमद ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 16 और वनडे अंतरराष्ट्रीय में 15 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अचानक बदला टीम इंडिया का कप्तान, गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन

team india IND vs SL Khaleel Ahmed