Mohammed Siraj: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 8 वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की इस यादगार जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजी को झकझोर दिया और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. सिराज (Mohammed Siraj) को उनके यादगार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सिराज ने अपना पुरस्कार इस टूर्नामेंट के दौरान बेहद अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को समर्पित किया.
ग्राउंड स्टाफ को समर्पित किया पुरस्कार
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा, 'काफी समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन जो कमी पिछले मुकाबलों में रह गई थी वो यहां पूरी हो गई. पहले विकेट सीमिंग था, लेकिन आज स्विंग थी. मैंने सोचा था कि स्विंग की वजह से फुल बॉलिंग करूंगा. तेज गेंदबाजों के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी टीम के लिए मददगार होती है. मैंन प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के तहत मिलने वाली राशि को ग्राउंड्समैन को समर्पित करता हूँ. उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं हो पाता.'
ग्राउंड्स मैन की रही अहम भूमिका
इसमें कोई शक नहीं कि एशिया कप 2023 के सफल समापन में ग्राउंड्स मैन की बड़ी भूमिका रही है. टूर्नामेंट का शायद ही कोई मैच था जिस पर बारिश ने असर नहीं डाला था लेकिन ग्राउंड की मरम्मत करने वाले कर्मचारियों ने कभी हार नहींं मानी और हर बार फिल्ड को खेल के लिए तैयार कर के दिया. वे निश्चित रुप से सम्मान, प्रशंसा और पुरस्कार के योग्य हैं.
सिराज (Mohammed Siraj) ने अपना पुरस्कार समर्पित न सिर्फ उनका बल्कि दुनियाभर में फैले क्रिकेट प्रेमियो का दिल जीत लिया है. बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने भी कैंडी और कोलंबो के ग्राउंड्स मैन के लिए 42 लाख रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है.
ऐसा रहा मैच
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे श्रीलंका 15.2 ओवर में सिर्फ 50 के स्कोर पर सिमट गई. सिराज (Mohammed Siraj) ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए. हार्दिक ने 3 जबकि बुमराह ने 1 विकेट लिए. भारत ने 6.1 ओवर में बिना विकेट खोए 51 रन बनाकर ये मैच 10 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- “ये मेरा सपना था…”, एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर भावुक हुए मोहम्मद सिराज, कही दिल छू लेने वाली बात