IND vs SL Live Streaming: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में विराट-रोहित जैसे सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया गया है. जबकि टी20 सीरीज रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी संभाल रहे हैं.
वहीं, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी स्क्वाड से बाहर हैं. अगर आपके मन में भी रोमांचक मुकाबला को लेकर यह सवाल है कि आखिरकार इस सीरीज के सभी मुकाबले कहां टेलीकास्ट किए जाएंगे तो हम अभी आपकी इस शंका को दूर किए देते हैं.
IND vs SL सीरीज के मुकाबले इस चैनल पर होंगे टेलिकास्ट
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज में घमासान होना है. दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले भिड़ंत के पहले आज हम आपको बताएंगे की आप इस सीरीज के रोमांचक मुकाबलों को कब और कहां लाइव देख सकेंगे.
बता दें कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर होगा. वहीं फैंस मैच का आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी ले सकते हैं. वहीं जियो यूजर्स इस मैच को फ्री में जियो टीवी एप पर लाइव देख सकते हैं.
यहां देखें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में यह टी20 सीरीज काफी रोमांचक रहने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया भी गच एशियन चैंपियन श्रीलंका को बिल्कुल भी हलके में नहीं लेना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की पूरी संभावना है. हालंकि मेहमान को भारत को भारत में ही हराना आसान नहीं होगा.
बता दें कि इस सीरीज का पहला टी20: 3 जनवरी शाम 7 बजे, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई जबिक दूसरा टी20: 5 जनवरी शाम 7 बजे, पुणे औऱ तीसरा टी20: 7 जनवरी शाम 7 बजे, राजकोट में खेला जाएगा.
यह भी पढ़े: विराट-रोहित के साथ बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी के करियर पर लगा ग्रहण, डॉक्टरों ने कर डाली गलत सर्जरी, खुद बयां किया दर्द