गौतम गंभीर के कोच बनते ही चुनी गई श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम, रोहित-विराट बाहर, केएल राहुल बने कप्तान

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SL: गौतम गंभीर के कोच बनते ही चुनी गई श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम, रोहित-विराट बाहर, केएल राहुल बने कप्तान

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा 14 जुलाई को खत्म होने वाला है, इसके बाद 27 जुलाई से श्रीलंका (IND vs SL) दौरे की शुरुआत हो जाएगी। जहां टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। गौतम गंभीर यहीं से बतौर हेडकोच अपनी पारी की शुरुआत करने वाले हैं।

खबर है कि श्रीलंका के खिलाफ जो वनडे (IND vs SL) सीरीज खेली जाएगी उसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में बीसीसीआई नए कप्तान की तलाश में है जिसके लिए केएल राहुल का नाम सबसे आगे हैं, साथ ही 15 खिलाड़ियों की जगह भी लगभग पक्की है।

IND vs SL: रोहित-विराट होंगे बाहर?

  • गौतम गंभीर हेडकोच बने हैं तो टीम इंडिया के दल में बड़ी उथल-पुथल देखना संभव है।
  • इसकी शुरुआत पहली सीरीज से ही हो सकती है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तान हो सकते हैं।
  • नतीजतन रोहित शर्मा आराम पर रहेंगे। उनके साथ ही विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी नहीं रहेगी।
  • 9 जुलाई को खबर आई थी कि हार्दिक पंड्या या केएल राहुल में से कोई एक कप्तान बन सकता है। अब लगभग तय हो चुका है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ही कप्तान होंगे।

ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए लगभग वर्ल्ड कप 2023 की टीम का चयन ही हो सकता है।
  • ऐसे में श्रीलंका दौरे पर भी लगभग वही खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, हालांकि सीनियर को आराम और प्रदर्शन के बूते कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
  • जिसमें सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन का नाम चर्चित है। इन तीनों की जगह रिंकू सिंह, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी जा सकती है।
  • इसके अलावा श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की वापसी की संभावना भी प्रबल है।

IND vs SL: वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित दल:

  • शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आवेश खान,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान।

क्या रोहित-विराट का आराम लेना सही?

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फतेह करने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया की नजरें हैं। फरवरी-मार्च में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है।
  • इससे पहले भारत को सिर्फ 6 वनडे मैच खेलने हैं, जिसमें से 3 तो श्रीलंका के खिलाफ ही है। ऐसे में देखा जाएगा तो अगले आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारत के पास सीमित ही मौके है।
  • ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का आराम करना मुसीबत भी खड़ी कर सकता है। इस तिकड़ी ने आखिरी वनडे मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ही खेला था।

यह भी पढ़ें - “मैं खुद अब चुप नहीं रह..”, हार्दिक पंड्या से तलाक ले रही हैं नताशा, वजह का किया खुलासा, VIDEO ने मचाई सनसनी

Gautam Gambhir kl rahul IND vs SL