IND vs SL: हड़बड़ी में एक ही छोर पर खड़े हो गए जडेजा-शमी, फिर भी श्रीलंकाई फील्डर नहीं कर सके आउट

Published - 05 Mar 2022, 08:35 AM

IND vs SL Shami-Jadeja

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच जारी मोहाली टेस्ट का आज यानी 5 मार्च को दूसरा दिन है। भारतीय टीम इस मैच में मेहमान टीम पर पूरी तरह से हावी होती हुई नजर आ रही है। पहली पारी में भारत ने स्कोर 574 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी है। इसमें सबसे बड़ा योगदान रवींद्र जडेजा का रहा है, जडेजा इस टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए हैं, श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आगे लाचार नजर आ रहे हैं। इसी बीच फील्डिंग के दौरान भी श्रीलंका टीम ने एक बड़ी गलती करते हुए विकेट का मौका गंवा दिया था।

बाल-बाल बचे Ravindra Jadeja

Image

IND vs SL मोहाली टेस्ट में भारत की पारी के 125वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि सभी श्रीलंकाई फील्डर सिर पर हाथ रख कर बैठ गए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद रवींद्र जडेजा ने तेज गेंदबाज की गेंद को शॉर्ट लेग की ओर हल्के हाथ से खेलते हुए टहला दिया। इसी दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मोहम्मद शमी रन लेने के लिए दौड़े और 1 रन पूरा किया।

इसके बाद दूसरा रन लेने के लिए शमी दौड़े और रवींद्र जडेजा स्टार्ट लेने के बाद रुक गए। तब तक शामी आधी क्रीज पार चुके थे। नतीजा ये हुआ कि शमी और जडेजा एक ही एंड पर खड़े हो गए। इस दौरान श्रीलंकाई फील्डर ने गेंदबाजी एंड पर थ्रो किया, गेंदबाज ने थ्रो पकड़ कर विकेट पर गेंद को लगाया लेकिन इस एंड पर जडेजा क्रीज के अंदर थे। इसके बाद गेंदबाज मायूस हो कर बैठ गए और उन्हें होश ही नहीं रहा कि मोहम्मद शमी अभी भी आधी पिच पर खड़े हैं, मौका देखते ही शामी भी अपने एंड पर सुरक्षित पहुंच गए। इसके बाद सभी श्रीलंकाई फील्डर अपने सिर पर हाथ रख कर बैठ गए।

IND vs SL मोहाली टेस्ट में भारत की पहली पारी का सार

Image

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मोहाली टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है। सभी बल्लेबाजों को अपनी-अपनी पारियों के दौरान एक स्टार्ट मिला, लेकिन हनुमा विहारी(58), विराट कोहली(45) और ऋषभ पंत ने 96 रनों की शानदार पारी खेल कर पहले दिन लाजवाब परियां खेली। इसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत करने उतरे रविचन्द्रन अश्विन(61) और रवींद्र जडेजा(175) ने टीम इंडिया को 574 रनों के विशालकाय स्कोर तक पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए अपना सर्वाधिक निजी स्कोर भी बनाया है।

Tagged:

ravindra jadeja IND vs SL Mohali test Mohammed Shami IND vs SL 1st Test 2022 IND vs SL 1st test