श्रीलंका के खिलाफ से 'ब्लू रंग' की पट्टी बांधकर मैदान में उतरी है टीम इंडिया, वजह जानकर हर भारतीय को होगा गर्व

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी ने 'ब्लू रंग' की पट्टी बांधकर मैदान में उतरे, वजह जानकर आप भी महसूस करेंगे गर्व 

IND vs SL: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 33वां भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुंबई में खेला गया. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले जीतकर विजयी रथ पर सवार है. जबकि श्रीलंका को पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी बाजू पर ब्लू रंग की पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे.आइए आपको विस्तार से बताते आखिरकार क्या है यह पूरा मामला?

IND vs SL: भारतीय खिलाड़ियों ने बांधी 'ब्लू रंग' की पट्टी

विश्व कप के दौरान दुनिया भर में बाल अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और यूनिसेफ द्वारा वनडे 4 चिल्ड्रन (One Day 4 Children) प्रोग्राम शुरु किया गया है. क्रिकेट4गुड आईसीसी का वैश्विक समुदाय आउटरीच कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य बच्चों के प्रति जारुगता पैदा करना है. बच्चों को अच्छा खाना और स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाए.

विश्व कप  2023 के दौरान पुणे और मुंबई के 100 से अधिक बच्चों ने दो अलग-अलग कार्यक्रमों में भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों से मुलाकात की. भारतीय खिलाड़ी बाल अधिकारों को लेकर ब्लूं रंग की पट्टी बांधकर मैदान में उतरें.

बता दें कि यूनिसेफ और आईसीसी के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर और मुरलीधरन सहित खेल के अन्य दिग्गजों के साथ वनडे 4 चिल्ड्रन संदेश का समर्थन किया. इस दौरान सचिन ने कहा कि बच्चें और उनके अधिकारों लिए लड़ना मेरा सौभाग्य रहा है. खेल के साथ सामाजिक कार्य करना मेरा विशेषधिकार है.

श्रीलंका ने इस वजह से बांधी काली पट्टी

Image

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के प्रतिष्ठित झंडा लहराने वाले तेज-तर्रार समर्थक पर्सी अबेसेकेरा का सोमवार को कोलंबो में लंबी बीमारी से लड़ाई के बाद निधन हो गया. जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीलंका के खिलाड़ी भारत के खिलाफ काली पंट्टी बांधरकर मैदान में उतरे.

यह भी पढ़े“सावधान हो जाए…”, शिखर धवन को करवा चौथ पर आईं पत्नी की याद, सोशल मीडिया पर VIDEO शेयर कर दिया संदेश