भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला तिरुवन्तपुरम में जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है और होटल में पूरी टीम का पारंपरिक अंदाज में शानदार स्वागत किया गया है. खास बात तो यह है कि रविवार को श्रीलंका के खिलाफ उतरने से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी भगवान की शरण में पहुंचे है. जिसमें सूर्या और युजवेंद्र चहल से लेकर सभी खिलाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे हैं.
IND vs SL: भारतीय खिलाड़ियों ने भगवान से लिया आर्शीवाद
भारतीय टीम शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केरल के तिरुवन्तपुरम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज पर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. लेकिन उससे पहले भारतीय खिलाड़ी भगवान विष्णु पद्मनाभस्वामी मंदिर (Padmanabhaswamy Temple) में दर्शन करने पहुंचे.
श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन करने के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर समेत बाकी खिलाड़ी भी पहुंचे थे. इन सभी खिलाड़ियों ने तीसरे वनडे से पहले भगवान का आर्शीवाद लिया.
फोटो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों ने सफेद रंग की धोती और माथे पर टीका लगाया हुआ है. इतिहास के जानकार बताते हैं कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का इतिहास 8वीं सदी से मिलता है. यह विष्णु के 108 पवित्र मंदिरों में एक है. जिसे भारत का दिव्य देसम भी कहते हैं. दिव्य देसम भगवान विष्णु का सबसे पवित्र निवास स्थान है.
कोहली ने अनुष्का के साथ तिरुवनन्तपुरम के समुद्र के पास किया नाश्ता
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले विराट कोहली ने तिरुवनन्तपुरम समुद्र तट पर अनुष्का शर्मा के साथ खिलखिलाती धूप में लोकल फूड का लुफ्ट उठाया. इस दौरान विरात कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए लिखा,
''केरल में होना किसी आनंद से कम नहीं है. मुझे यहां आना अच्छा लगता है और इस जगह की ऊर्जा से प्यार है. केरल की सुंदरता का अनुभव किया जाना चाहिए और मैं सभी को सलाह दूंगा कि वे यहां आएं और ईश्वर की दी हुई अपने देश की ऊर्जा का अनुभव करें. केरल निश्चित रूप आने के लिए बिल्कुल सुरक्षित है. हर बार जब मैं यहां होता हूं तो मुझे खुशी का एहसास कराने के लिए इस अद्भुत जगह का शुक्रिया.''
यह भी पढ़ें: 28 साल की उम्र में ही इस भारतीय क्रिकेटर की हुई मौत, टीम इंडिया में पसरा मातम, अश्विन समेत इन दिग्गजों ने जताई हैरानी