भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला केरला के तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है. उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न कराई जा चुकी है. भारत ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 से अजय बढ़त हासिल करने के साथ-साथ श्रृंखला भी अपने नाम कर ली है. ऐसे में टीम इंडिया आखिरी (IND vs SL) मुकाबला जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी.
जबकि मेहमान टीम के पास अपनी लाज बचाने का आखिरी मौका होगा. कुछ ही देर में इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत होने वाली है. लेकिन, उससे पहले दोनों कप्तानों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो भारत के पलड़े में गिरा. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs SL: टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी का किया फैसला
श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया जोश हाई है और कप्तान आखिरी मैच में भी विजय के साथ इस अभियान का अंत करना चाहेंगे. हालांकि मैच के आगाज से पहले टॉस के लिए दोनों (IND vs SL) कप्तानों को तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर बुलाया गया. इस दौरान दोनों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया जो श्रीलंका के पलड़े में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
इस मुकाबले की प्लेइंग-XI की बात करें तो दोनों टीमें कुछ बड़े बदलावों के साथ उतरी हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो कप्तान रोहित शर्मा ने दो बड़े चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. उन्होंने उमरान मलिक और उपकप्तान हार्दिक पांड्या को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. तो वहीं वाशिंगटन सुंदर और सूर्या की प्लेइंग-XI में एंट्री कराई है. इसके अलावा दसुन शनाका भी 2 बड़े बदलाव के साथ, उतरे हैं.
आखिरी मुकाबले में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरी हैं टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.
श्रीलंका क्रिकेट टीम: अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), Ashen Bandara, चरिथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वान्दरसे, कासुन रजिथा, लाहिरू कुमारा.