IND vs SL: 222 रन और पारी से भारत ने मोहाली टेस्ट में श्रीलंका को हरा दर्ज की शानदार जीत, रवींद्र जडेजा के नाम रहा ये मुकाबला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India won by an innings and 222 runs in Mohali Test 2022

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मोहाली टेस्ट मैच का दिन भी बेहद कमाल का रहा. तीसरे दिन की पहली ही इनिंग में पूरी मेहमान टीम 174 रन पर पूरी पारी सिमट गई. 400 रन से पीछे रही लंकाई टीम को रोहित शर्मा ने फॉलोऑन दिया और पहले ही सेशन में लंच होने से पहले विरोधी टीम ने अपना विकेट गंवा दिया. इसकी शुरूआत आर अश्विन से हुई. उन्होंने लाहिरू को बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद टीम के विकेटों का पतन जारी रहा. रविवार को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पूरी टीम तीसरे सेशन में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हुए इस मैच को टीम इंडिया ने इनिंग और 222 रन के बड़े अंतराल से मैच जीत लिया है.

तीसरा दिन भी रहा भारत के नाम, जड्डू के जादू के आगे फीके पड़े विरोधी बल्लेबाज

 Ravindra Jadeja

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया ने एकतरफा इस पर जीत हासिल की. इस पूरे मुकाबले  में रवींद्र जडेजा का जलवा बरकरार रहा. पहले उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 173 रन की नबाद जबरदस्त पारी से उन्होंने सुर्खियां बटोरी. इसके बाद उन्होंने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने आधी श्रीलंकाई टीम को अपनी गेंदबाजी के दम पर पवेलियन लौटाया.

इसके बाद दूसरी पारी में भी उनका जलवा बरकरार रहा. मोहाली टेस्ट मैच के तीसरे दिन 4 विकेट पर बल्लेबाजी करने उतरी पूरी विरोधी टीम पहले ही सेशन में महज 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसमें जड्डू का बड़ा योगदान रहा. असलंका 29 रन बनाकर तो वहीं डिकवेला 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. अंत में पारी को खत्म करने का काम रवींद्र जडेजा ने किया.

174 रन पर ऑलआउट होने के बाद लंकाई टीम को मिला था फॉलोऑन, नहीं रही अच्छी शुरूआत

Dimuth Karunaratne-Sri Lanka Team

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए इस पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक छोर पथुम निसंका जमे रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. उन्होंने नाबाद 61 रन की पारी खेली. जबकि लकमल, अंबुलदेनिया, विश्वा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा बिना खाता खोले ही क्रीज पर आते के साथ ही वापस पवेलियन जाते रहे. 174 रन पर खत्म हुए मेहमान टीम की पारी के बाद टीम इंडिया ने फॉलोऑन दिया.

400 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी विरोधी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. दिमुथ करूणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने की पारी को अश्विन ने तोड़ा. पहली पारी में अर्धशतकीय पारी जड़ने वाले पथुम निसंका सिर्फ 6 रन बनाकर विकेट दे बैठे. कप्तान दिमुथ करूणारत्ने एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. 27 रन बनाकर आउट हो गए. एंजिलो मैथ्यूज और डी सिल्वा के बीच अच्छी साझेदारी बढ़ रही थी. लेकिन, इसे बरकरार नहीं रखा जा सका.

178 रन पर सिमटी लंकाई टीम की पारी, भारत ने इनिंग और 22 रन से जीता पहला टेस्ट मैच

 India won by an innings and 222 runs

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हुए इस पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मैथ्यूज 28, डी सिल्वा 30, चरिथ असलंका 20, लकमल 0, लसिथ अंबुलदेनिया 2 और विश्वा फर्नांडो 0 पर अपनी विकेट गंवा बैठे. जबकि विकेटकीपर बल्ले निरोशन डिकवेला ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 51 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा लाहिरू कुमारा 4 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुआ. 178 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई.

टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में भी सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे. उन्होंने इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी दूसरी पारी में 3 सफलताएं मिली. जबकि मोहम्मद शमी ने भी 2 अहम विकेट अपने नाम किए. ओवरऑल टीम इंडिया का ये प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. इस मैच में भारतीय टीम ने पारी और 222 रनों के बड़े अंतराल से जीत हासिल की.

Rohit Sharma ravindra jadeja dimuth karunaratne IND vs SL 1st Mohali Test 2022