भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया था और दासुन शनाका बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने शुरूआती 4 ओवर के बाद अपना हाथ खोला और ताबड़तोड़ शुरूआत की. इसके बाद विरोधी टीम के बल्लेबाजों का बल्ला नहीं रूका और 5 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच को जीत लिया.
ताबड़तोड़ अंदाज में विरोधी टीम ने की वापसी, जीत के लिए दिया था 184 रन का लक्ष्य
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए दूसरे मुाकबले में आज मेहमान टीम कुछ बदलाव के साथ उतरी थी और टीम को शुरूआत भी शानदार अंदाज में मिली. जिसका फायदा मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी उठाया. सलामी बल्लेबाज गुणथिलक और पथुम निसांका के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई थी. गुणथिलक की पारी 38 रन पर खत्म हुई तो वहीं निसांका क्रीज पर एक छोर से जमे रहे. चरिथ असलंका आज सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कमिल मिशारा भी ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 1 रन बनाकर आउट हो गए. तो वहीं दिनेश चांदीमल 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि कप्तान शनाका ने आज जबरदस्त पारी खेली और टीम का स्कोर 184 रन तक पहुंचाने में बल्ले से अहम भूमिका निभाई. पथुम शनाका ने 11 चौके की मदद से 75 रन बनाए. जबकि शनाका ने 19 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. 5 विकेट के नुकसान पर विरोधी टीम ने जीत के लिए टीम इंडिया को 184 रन का लक्ष्य दिया था.
हर्षल पटेल आज के मैच में साबित हुए सबसे महंगे
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए इस दूसके अहम मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल किफायती साबित हुए. जबकि हर्षल पटेल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. आखिरी के 5 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने 80 रन लुटाए. हालांकि भूवी, हर्षल पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलताएं हासिल हुई.
खराब रही टीम इंडिया की शुरूआत, लेकिन, अय्यर और सैमसन ने दी शानदार शुरूआत
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हुए दूसरे निर्णायक मुकाबले में 184 रन के मिले लक्ष्य के जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिया. कप्तान रोहित शर्मा का शिकार दुष्मंथा चमीरा ने किया. महज 2 रन बनाकर हिटमैन बोल्ड हो गए. इसके बाद दूसरा विकेट भारतीय टीम ने ईशान किशन के रूप में खोया जो पहले मैच में जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे.
15 गेंद पर 16 रन बनाकर किशन चलते बने. यहां से टीम की पारी को श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 80 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान अय्यर के साथ संजू सैमसन का भी बल्ला गरजा और उन्होंने अपना विस्फोटक अवतार दिखाया. 39 रन पर उनकी पारी को लाहिरू ने खत्म किया. यहां से भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बल्ला रूक नहीं और जडेजा ने आते के साथ ही बड़े शॉट से शुरूआत की.
आखिरी के ओवरों में चमके जडेजा, भारत ने लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज किया अपने नाम
गेंदबाजी के दौरान जडेजा की गेंद पर गुणथिलक ने 6, 4, 6 जड़े थे. ऐसे में उसका बदला जड्डू ने दुष्मंथा चमीरा के ओवर से लिया, 16वें ओवर में जड्डू ने शॉट की झड़ी लगा दी और न जीतने वाले इस मुकाबले को भारत ने आसानी से अपने नाम कर लिया. एक बार फिर अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बटोरे बल्कि अंत तक रूक कर इस मुकाबले को भी फिनिश किया.
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए इस मैच में 2.5 ओवर से पहले ही टीम इंडिया ने इस मैच को जीत लिया और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है. फिलहाल टीम इंडिया के जीत का सिलसिला लगातार जारी है.