IND vs SL: विजयरथ पर सवाल भारत, पहले मैच में 62 रन से जीत हासिल कर सीरीज पर बनाई 1-0 से बढ़त

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India won by 62 runs against Sri Lanka 2022

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. ये मैच भारतीय फैंस के लिहाज से बेहद रोमांचक रहा. टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद शानदार रही और उससे भी कहीं ज्यादा लाजवाब रही. भारतीय टीम ने विरोधी टीम को जीत के लिए 199/2 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी श्रीलंका टीम 20 ओवर में 136 रन ही बना सकी.

ईशान और अय्यर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने दिया था 199 रन का लक्ष्य

Rohit Sharma-Ishan Kishan

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरूआत की और पावरप्ले में रोहित शर्मा और ईशान किशन ने कुल 57 रन बटोरे. पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों में शतकीय (111) साझेदारी हुई. इस दौरान रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए. तो वहीं ईशान किशन शतक से महज 11 रन दूर रह गए और उन्होंने 89 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने भी अपने बल्ले की धार दिखाई.

उन्होंने महज 28 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं लंबे समय बाद वापसी कर रहे जडेजा ने नाबाद 3 रन बनाए. वहीं लंकाई टीम की ओर से गेंदबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. चमीरा, लाहिरू और करूणारत्ने समेत सभी अनुभवी गेंदबाज महंगे साबित हुए. इन तीनों खिलाड़ियो ने 40 से ज्यादा रन लुटाए. वहीं कप्तान शनाका को एक सफलता जरूर मिली. लेकिन, 2 ओवर में उन्होंने 19 रन भी लुटाए. भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य दिया था.

20 ओवर में 136 रन ही बना सकी विरोधी टीम

Sri Lanka team lost in the first T20 match

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले मैच में 200 रन के मिले लक्ष्य के जवाब में उतरी विरोधी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में मेहमान टीम ने अपना अहम विकेट गंवा दिया. पथुम निसांका बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए. जिस तरह से वो आउट हुए वो काफी निराशाजन रहा. लेकिन, भुवनेश्वर कुमार के खाते में 1 विकेट जरूर जुड़ गया. इसके बाद भूवी के दूसरे और टीम के तीसरे ओवर में उन्होंने टीम इंडिया को एक और सफलता दिलाई. कमिल मिशारा महज 13 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद का शिकार हुए और रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे.

महज 60 रन पर ही लंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. चरिथ असलंका (52) के अलावा एक भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके. करूणारत्ने 21 और चमीरा ने नाबाद 21 रन की पारी खेली नहीं सका. यहां तक कि चांडीमल और कप्तान शनाका से बेहतरीन उम्मीदे थीं. लेकिन, दोनों ही बल्लेबाज उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. चांडीमल  10 और शनाका 3 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. हालांकि विरोधी टीम 6 विकेट के नुकसान पर महज 136 रन ही बना सकी थी.

भारतीय टीम ने सीरीज पर 1-0 से बनाई बढ़त

India won by 62 runs

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से कई अहम कैच छोड़े गए. लेकिन, गेम से खिलाड़ियों का ध्यान नहीं भटका. वहीं विरोधी टीम का एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी था. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा सफलता भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर को लगी. दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि बुमराह के खाते में एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. वहीं चहल और जडेजा को 1-1 सफलताएं हासिल हुई थीं. पहले मैच में 8 विकेट से जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है.

Rohit Sharma dasun shanaka IND vs SL 1st T20 2022