IND vs SL, Day-1 : पहले दिन भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 357 रन, ताबड़तोड़ पारी खेलकर शतक से चूक गए पंत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India scored 157 runs for 6 wickets on the first day

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनका ये फैसला टीम इंडिया के लिए लगभग सही साबित हुआ. हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए हैं. इस समय क्रीज पर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

लंच तक टीम इंडिया ने 109/2 पर गंवा दिए थे विकेट, कप्तानी डेब्यू मैच बल्ले से फ्लॉप रहे रोहित

Rohit Sharma

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लंच ब्रेक से पहले अपने 2 अहम विकेट गंवा दिए थे. इसमें कप्तान हिटमैन और मयंक अग्रवाल का विकेट था. मोहाली के मैदान पर उतरे हिटमैन पहली पारी में बिना कुछ खास बल्ले से योगदान दिए अपना विकेट आसानी से दे बैठे. रोहित और अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. लेकिन, इस पारी पर ब्रेक लाहिरू कुमारा ने लगाया.

उन्होंने रोहित शर्मा को लॉन्ग ऑफ की दिशा में लकमल के हाथों कैच कराया. इसके बाद मयंक अग्रवाल को लसिथ अंबुलदेनिया ने lBW कराकर वापस पवेलियन भेजा. लंच ब्रेक से पहले भारतीय टीम ने 26 ओवर खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी ने बल्ले से अहम योगदान दिया था. बता दें कि यह मैच रोहित का पहला टेस्ट डेब्यू मैच है जिसमें वो फ्लॉप साबित हुए.

अर्धशतक से चूके कोहली विहारी ने दिया 58 रन का योगदान

Virat Kohli-Hanuma Vihari

दूसरे सेशन में उतरी भारतीय टीम ने टी ब्रेक होने से पहले काफी रन जोड़े. इस दौरान विराट कोहली और हनुमा विहारी के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई. अपने टेस्ट करियर के 100वें मैच में विराट कोहली महज 45 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि फैंस को उनके शतक के सूखा खत्म होने की उम्मीद थी. लेकिन, इसका इंतजार कोहली के आउट होने के साथ और बढ़ गया है. हालांकि टीम के 38 वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने 8,000 रनों का आंकड़ा छू लिया है.

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मैच के पहले दिन हनुमा विहारी ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन का योगदान दिया. उनकी ये पारी कमाल की रही. दूसरे सेशन में भी टीम इंडिया ने 2 विकेट खोए थे. टी ब्रेक होने तक भारतीय टीम ने 53 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे. क्रीज पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे.

आखिरी सेशन में पंत के बल्ले ने उगला आग, 6 विकेट पर पहले दिन टीम इंडिया ने बनाए 357 रन

Rishabh Pant-Ravindra Jadeja

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले दिन के मुकाबले के आखिरी यानी तीसरे सेशन में अय्यर 27 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद का शिकार हुए. इस दौरान उन्हें एलबीडब्लयू कर सिल्वा ने वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि क्रीज पर ऋषभ पंत जमे रहे. तीसरे सेशन में रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पंत ने जमकर रन बटोरे. दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.

हालांकि ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद भी ऋषभ पंत शतक से महज 4 रन दूर रह गए. लकमल के ओवर में गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए सीधे स्टंप पर लगी और निराश होकर 96 रन पर खेल रहे पंत वापस पवेलियन लौट गए. उनका ये विकेट 81वें ओवर में गिरा. वहीं रवींद्र जडेजा 45 रन और अश्विन 10 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. पहले दिन टीम इंडिया ने 85 ओवर खेलते हुए 357/6 रन बना लिए हैं.

मेहमान टीम की ओर से अंबुलदेनिया ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

Lasith Embuldeniya

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले दिन की पारी में सबसे ज्यादा विकेट लसिथ अंबुलदेनिया को मिले. लेकिन, सबसे महंगे भी वही साबित रहे. उन्होंने 28 ओवर करते हुए 107 रन दिए. जबकि लाहिरू, लकमल, फर्नांडो और डी सिल्वा को 1-1 सफलताएं हासिल हुई. हालांकि चरिथ असलंका को एक भी कामयाबी हासिल नहीं हुई.

Virat Kohli Rohit Sharma rishabh pant IND vs SL 1st Test Match 2022