New Update
रविवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी के लिए श्रीलंका को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 161 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।
जवाब में जब भारतीय टीम निर्धारित लक्ष्य हासिल करने उतरी तो बारिश विलेन बनकर आई और मैच (IND vs SL) काफी देर तक रुका रहा। लिहाजा, भारत को डीएलएस विधि के तहत आठ ओवर में 78 रन का नया टारगेट मिला। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने 6.3 ओवर में ही 81 रन बनाकर 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
IND vs SL: भारतीय गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रीलंका टीम (IND vs SL) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 26 रन के स्कोर पर मेहमान टीम को पहले झटका लगा।
- तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस को रवि बिश्नोई के हाथों आउट करवाया। इसके बाद से ही श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
- हालांकि, कुसल परेरा की पथुम निसंका और कामिंडु मेंडिस के साथ क्रमशः 54 रन और 50 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसके बूते श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 162 रन का लक्ष्य निर्धारित कर सकी।
- लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर सका। टीम इंडिया के हाथ नियमित अंतराल पर सफलताएं लगती रही।
रवि बिश्नोई की गेंदबाजी बनी श्रीलंका के लिए काल
- पथुम निसंका ने 32 रन, कुसल मेंडिस ने 10 रन, कामिंडु मेंडिस ने 26 रन, चरिथ असलंका ने 14 रन और रमेश मेंडिस ने 12 रन का योगदान दिया। कुसल परेरा ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली।
- दसून शानका और वानिंदु हसरंगा खाता तक नहीं कहिल पाए। महीश तीक्षणा ने 2 रन और मतीशा पतिराना ने एक रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने कमाल दिखाया।
- चार ओवर में 26 रन खच करते हुए उन्होंने तीन विकेट झटकी। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल की।
IND vs SL: भारत ने हासिल की 2-0 से अजेय बढ़त
- जवाबी पारी में जब टीम इंडिया (IND vs SL) बल्लेबाजी करने के लिए आई तो बारिश की वजह से मुकाबले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इसकी वजह से सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को डीएलएस विधि के तहत 8 ओवरों में 78 रनों का नया टारगेट मिला।
- यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की ताबड़तोड़ पारी की बूते भारत ने 6.3 ओवर में ही नए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इन तीनों बल्लेबाजों ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
- यशस्वी जायसवाल ने 30 रन, सूर्यकुमार यादव ने 29 रन और हार्दिक पंड्या ने 22* रन बनाए। संजू सैमसन खाता खोलने में नाकाम रहे। ऋषभ पंत ने 2 रन की नाबाद पारी खेली।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी बलि का बकरा बना ये सीनियर खिलाड़ी, टीम इंडिया की राजनीति का हुआ शिकार