IND vs SL: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) का आमना सामना हुआ. यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय बल्लेबाज लंकाई स्पिन गेंदबाजी के जाल में बुरी तरह से फंस गए. जिसकी वह टीम इंडिया 213 रनों पर ही सिमेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और भारत ने यह मैच 41 रन से जीत लिया.
IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दी मात
भारती टीम ने श्रीलंका को जीतने के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया. इस स्कोर पीछा करते हुए लंकाई बल्लेबाज पॉवर प्ले में बुरी तरह से बिखेर गए और 24 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. पारी की शुरुआत करने आए पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने भारतीय गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए. बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में लंका को बैक फुट पर धकेल दिया. निसांका 6 और करुणारत्ने 2 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर कुसल मेंडिस अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 15 रन पर मेंडिस का काम तमाम कर दिया. सदीरा समरविक्रमा 17 और चरिथ असलांका ने 22 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर से धनजय सिल्वा पिच पर डटे रहे.
5 विकेट लेने वाले वेल्लालागे ने बल्लेबाजी में भी उनका बखूबी खास निभाया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रनों की पार्टनशिप हुई. जिससकी वजह से भारत की झोली से मैच फिसला शुरु हो गया. धनजय सिल्वा 41 रन बनाए जबकि वेल्लालागे 42 रनों पर नाबाद रहे. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें.
रोहित शर्मा की समझारी से जीता भारत
धनंजय और वेल्लालागे लागे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत गिरफ्त से मैच छीन ही लिया था. दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रनों से ऊपर की पार पार्टनरशिप हुई. जिसकी वजह से भारत इस मैच की जीत से काफी दूर होता चला जा रहा था. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा दांव चला. दाएं हाथ के बल्लेबाज धनंजय के सामने बांए हाथ के बल्लेबाज रवीद्र जडेजा को लगा दिया. जडेजा ने चतुराई से गेंदबाजी करते हुए सेट बल्लेबाज धनंजय को 41 रनों पर मिडऑन कैच आउट करवा दिया.
श्रीलंकाई फिरकी पर नाचे भारतीय बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों एक फिर निराश किया. रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल 25 गेंदों में 19 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. लेकिन विराट लंका के खिलाफ 3 रन बनाकर आउट हो गए.
मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने भारती टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण 39 रनों पर आउट हो गए. रवीद्र जडेजा 4 और हार्दिक पांड्या 5 रन ही बना पाए. जबकि अंत में अक्षर पटेल 26 रनों का अहम योगदान दिया.