IND vs SL: ODI सीरीज में बढ़ी गौतम गंभीर की मुश्किलें, टी20 श्रृंखला खत्म होते ही ये खूंखार ऑलराउंडर लौटा देश

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind-vs-sl-gautam-gambhir's problems may increase due to not include of hardik-pandya in ODI squad

IND vs SL टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन की छाप दर्शकों के दिलों में छोड़ने में कामयाब रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की अगुवाई में खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके बाद से ही टीम इंडिया सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, अब 2 अगस्त से तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम और हेड कोच गौतम गंभीर को तगड़ा झटका लगा है। IND vs SL टी20 सीरीज के खत्म होते ही खूंखार खिलाड़ी ने टीम का साथ छोड़ दिया है।

IND vs SL वनडे सीरीज में बड़ी गौतम गंभीर की मुश्किलें

  • भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का रोमांच शुरू होने वाला है। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा।
  • रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम धमाकेदार जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, इससे पहले भारत को बड़ा झटका लग गया है।
  • टी20 सीरीज खत्म होने के साथ ही इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया का साथ छोड़ दिया। इस खिलाड़ी का टीम से अलग होना कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।

इस खूंखार खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

  • दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए अलग-अलग टीम चुनी है। जहां टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी, तो वहीं वनडे में टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे।
  • इसके अलावा टी20 सीरीज का हिस्सा बने कुछ खिलाड़ियों को एकदिवसीय सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया है। इस बीच खूंखार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
  • निजी कारणों के चलते उन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। हालांकि, हार्दिक पंड्या के मौजूदा फॉर्म को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें टीम से बाहर करना भारत के लिए महंगा पड़ सकता है।

IND vs SL टी20 सीरीज में किया था ऐसा प्रदर्शन

  • IND vs SL टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या का प्रर्दशन शानदार रहा था. बल्ले और गेंद दोनों से ही उन्होंने टीम को मजबूती प्रदान की थी. निचले क्रम में वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आए थे.
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दो मुकाबलों की दो पारियों में 31 की बेहतरीन औसत से 31 रन बनाए, जबकि दो मैच में उनके हाथ 2 सफलताएं लगी.
  • 86 एकदिवसीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या के नाम 1769 रन दर्ज है, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल है. वहीं, 80 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 84 विकेट झटकी है

IND vs SL वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: सूर्या नहीं बल्कि BCCI ने धोनी-रोहित के टक्कर के इस खिलाड़ी को सौंपी होती कप्तानी, तो बना देता भारत को वर्ल्ड चैंपियन

यह भी पढ़ें: CISF के बेटे साथ धोनी के भतीजे का डेब्यू, तो CSK-KKR के सभी खिलाड़ी बाहर, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL