ना हार्दिक-अय्यर, ना केएल-पंत, गौतम गंभीर ने इस बल्लेबाज को बनाया टी20 का नया कप्तान, श्रीलंका दौरे से संभालेगा कमान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 27 जुलाई को तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद तीन ही मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज (IND vs SL) के लिए टीम की घोषणा कर सकती है।

लेकिन इससे पहले भारतीय टी20 टीम के कप्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। बीसीसीआई ने ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर 33 वर्षीय खिलाड़ी को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

IND vs SL: इस खिलाड़ी को मिली टी20 की कप्तानी

  • टीम इंडिया को तीन-तीन मैच की टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका दौरा (IND vs SL) करना है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी। लेकिन इससे पहले टी20 कप्तान को लेकर बड़ी खबर आई है।
  • ईएसपीएन के हवाले से मिली एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई टी20 टीम की कमान 33 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी सकती है।
  • रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का कार्यकाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक रहेगा। हालांकि, इससे पहले हार्दिक पंड्या को टी20 टीम के कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

दो साल तक संभाल सकते हैं टीम की कमान

  • इस बीच ये भी खबर आई है कि हार्दिक पंड्या ने वनडे फॉर्मेट से ब्रेक मांगा है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम छुपाने की शर्त पर पीटीआई को बताया,
  •  हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत की टी20 टीम के उप कप्तान थे. वह पूरी तरह से फिट हैं और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उपलब्ध हैं.
  • उनके टीम का नेतृत्व करने की उम्मीद थी, लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि सूर्यकुमार यादव ना केवल श्रीलंका सीरीज के लिए बल्कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक संभावित कप्तान होंगे.
  • हार्दिक का वनडे मुकाबलों से ब्रेक बेहद निजी कारणों से है. उसे कोई फिटनेस समस्या नहीं है। 

IND vs SL: श्रीलंका दौरे से हो सकता है कार्यकाल का आगाज

  • गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव के कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका दौरे (IND vs SL) पर हो सकती है। बता दें कि ईएसपीएन के रिपोर्ट में ये जानकारी भी दी गई है कि बीसीसीआई बुधवार को श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकता है।
  • इसके अलावा कहा जा रहा है कि वनडे सीरीज के जरिए टीम इंडिया के कई सीनियर प्लेयर्स की मैदान पर वापसी हो सकती है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की फिफ्टी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गौतम गंभीर अब किसी हाल में नहीं देंगे मौका

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

indian cricket team Suryakumar Yadav IND vs SL IND vs SL 2024