IND vs SL: बीसीसीआई ने 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने तवज्जो ही नहीं दिया है जो इस दौरे पर 15 सदस्यीय दल में जगह बनाने के हकदार थे। लेकिन गौतम गंभीर ने हेड कोच की कुर्सी संभालते ही इन खिलाड़ियों को दोनों ही श्रृंखला से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
IND vs SL तीन टी20 विश्व कप खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया
युजवेंद्र चहल
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल को श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया। स्पिन गेंदबाज को किसी भी सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया। उन्हें टीम इंडिया में न लेना बेहद चौंकाने वाला फैसला है, क्योंकि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला,
इसलिए उम्मीद थी कि उन्हें टी20 सीरीज या वनडे सीरीज के लिए जरूर चुना जाएगा। लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। वहीं, 72 वनडे मैचों में उनके नाम 121 विकेट दर्ज हैं।
जसप्रीत बुमराह
युजवेंद्र चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया। उनका न चुना जाना समझ से परे है। क्योंकि एक तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौजूद हैं।
तो बुमराह क्यों मौजूद नहीं हैं?इस पर किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया गया है। बुमराह ने अब तक 89 वनडे मैचों में कुल 149 विकेट लिए हैं।
रवींद्र जडेजा
युजवेंद्र चहल के अलावा टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे (IND vs SL) पर रवींद्र जडेजा को मौका नहीं दिया है। बता दें कि जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जब ऐसी खबर चर्चा में आई कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, तो विराट और रोहित का नाम सबसे आगे चल रहा था। दोनों की वापसी भी हो गई है।
लेकिन जडेजा वनडे सीरीज के लिए क्यों नहीं आए ये चौंकाने वाली खबर है। उन्हें क्यों ड्रॉप किया गया ये सवाल बीसीसीआई के चयनकर्ताओं और गौतम गंभीर के सामने जरूर होगा। अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है कि उन्होंने रेस्ट लिया है या गंभीर ने जानबूझकर उन्हें इस फॉर्मेट से ड्रॉप किया है। बात करें जडेजा के वनडे करियर की तो उनके नाम 197 वनडे मैचों में 2756 और 220 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 16 सदस्यीय टी20 टीम का हुआ ऐलान! सूर्या को मिली कप्तानी, तो हार्दिक-बुमराह को किया बाहर