IND vs SL: कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं पहला T20I मैच, क्या है दोनों देशों की स्क्वाड, यहां जानिए

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma Most T20I Matches Record

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होने वाला है। टीम इंडिया एक बार फिर सभी दर्शकों के लिए ताबड़तोड़ क्रिकेट के एक्शन मोड में आने को तैयार है। हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने विंडीज टीम को 3-0 से क्लीनस्वीप किया है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से हारकर आ रही है।

कब और कहां खेला जाएगा IND vs SL पहला T20I मैच

publive-image

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा से ही उत्साहपूर्ण होती है। दोनों टीमों के बीच क्रिकेट की जंग का लंबा इतिहास है। अब 24 फरवरी 2022 को भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में का टॉस शाम 6:30 बजे निर्धारित किया गया है। इसके ठीक आधे घंटे बाद यानी 7 बजे मैच की पहली पारी की पहली गेंद डाली जाएगी।

कहां देख सकते हैं IND vs SL पहला T20I मैच

IND vs SL 1st T20 Match Schedule

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी इस मैच की स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाईट Cricket Addictor.com के साथ जुड़ सकते हैं।

जब पिछली बार भिड़ी थी दोनों टीमें

publive-image

इससे पहले इन दोनों देशों की टीम ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला जुलाई के महीने में खेला था। इस दौरान भारत ने श्रीलंका दौरा किया था। इस दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारत ने 2-1 वनडे सीरीज पर कब्जा किया था। जबकि श्रीलंकाई टीम ने 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। गौरतलब है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया था और टीम की कप्तानी शिखर धवन ने की थी।

T20I सीरीज के लिए दोनों देशों की स्क्वाड

Team India – रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा. जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान।

Sri Lanka Team – दासुन शनाका (कप्तान),पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलांका (उपकप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलक, कामिल मिश्रा, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश दीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डेनियल।

IND vs SL IND vs SL 1st T20 IND vs SL 1st T20 Match 2022