IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों से हैं खास उम्मीदें, T20 सीरीज में मचा सकते हैं तहलका, लिस्ट में मैच विनर भी है शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों से हैं खास उम्मीदें, T20 सीरीज में मचा सकते हैं तहलका, लिस्ट में मैच विनर भी है शामिल

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज (IND vs SL) का आगाज 3 जनवरी से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। रोहित शर्मा की हैरमौजूदगी में भारतीय टीम (IND vs SL) की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। युवाओं से भरी इस टीम के लिए ये सीरीज (IND vs SL) काफी अहम होगी।

क्योंकि श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन दिखा खिलाड़ी अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बना सकते हैं। ऐसे में खिलाड़ी इस सीरीज (IND vs SL) के दौरान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने की होड़ में होंगे। वहीं, आज इस लेख में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टी20 सीरीज में सब की निगाहें टिकी रहेंगी।

IND vs SL: T20 सीरीज में तहलका मचाते हुए नजर आएंगे ये 5 खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya-IND vs SL

पिछले कुछ समय में हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन दिखाया। बतौर खिलाड़ी और कप्तान हार्दिक गजब के रहे। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया था। तभी से हार्दिक टीम इंडिया के कप्तान के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, वह अब तक कई मुकाबलों में उन्होंने भारतीय टीम की अगुवाई भी की है। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में वह श्रीलंका के खिलाफ तहलका मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

साल 2022 में क्रिकेट गलियारों में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने खुद सुर्खियां बटोरी है। उनके लिए पिछला साल की ड्रीम ईयर से कम नहीं रहा है। उन्होंने एक ही साल में टी20 में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। सूर्या ने पूरे साल अपने बल्ले से विरोधी टीम पर जमकर कहर बरपाया है।

इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दो शतक भी जमाए हैं। यही वजह है कि उनका नाम आईसीसी के टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हुआ है। सूर्या इस समय विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसलिए श्रीलंका के खिलाफ भारत की पिचों पर सूर्या का बल्ला जमकर गरज सकता है।

ईशान किशन

Ishan Kishan ODI double-hundred

बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने सबका दिल जीता है। उन्होंने साल 2022 के अंत में बांग्लादेश की जमीन पर उन्हीं की टीम के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में ताबड़तोड़ दोहरा शतक जमाया। इसी के साथ वह कम उम्र में सबसे तेज डबल सेंचुरी ठोंकने का कारनामा किया है। वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन देखने के बाद अब टी20 सीरीज में सबकी निगाहें उन पर बनी हुई होगी। ईशान के पास पावरप्ले में खूब सारे रन बटोरने की काबिलियत है।

शिवम मावी

shivam mavi

युवा ऑलराउंडर शिवम मावी को पहली बार टीम इंडिया में जगह दी गई है। 24 वर्षीय शिवम ने अंडर-19 में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। शिवम ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022-23 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में प्रभावशाली प्रदर्शन कर सबके दिल में जगह बनाई है। श्रीलंका के खिलाफ अगर कप्तान हार्दिक पांड्या शिवम खेलने का मौका दे देते हैं तो वह अपने प्रदर्शन से सबको इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश करेंगे।

उमरान मलिक

Umran Malik - Team India Pacer

अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से विरोधों टीम को तंग करने वाले उमरान मलिक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उमरान की तेजतर्रार गेंदबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। उन्होंने अपनी तेज गेंदों से कई खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। रफ्तार के बादशाह ने पिछले कुछ समय में टी20 और वनडे क्रिकेट में काफी लाइमलाइट हासिल की है।

उन्होंने न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबला में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी है। इसके बाद फैंस को उनसे टी20 में भी ऐसी ही उम्मीद रहेगी। इसलिए उमरान अपनी तेज गेंदबाजी से श्रीलंकाई टीम पर कहर बरसा सकते हैं।

team india hardik pandya ISHAN KISHAN shivam mavi Suryakumar Yadav Umran malik IND vs SL