IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव को T20 की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा कुछ और चौंकाने वाले फैसले भी लिए गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि तीन ऐसे खिलाड़ी, जिन्हें इस सीरीज के एक भी मैच की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिले, जो पूरी श्रृंखला में सिर्फ पानी पिलाते नजर आ सकते हैं। कौन हैं ये 3 खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पानी पिलाते नजर आ सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी
रियान पराग
रियान पराग को भी श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ टीम इंडिया में चुना गया है। उन्हें लंका दौरे के लिए टीम इंडिया में क्यों चुना गया, यह समझ से परे है। क्योंकि पिछले जिम्बाब्वे दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। लेकिन फिर भी उनका चयन हुआ। हालांकि रियान को मौका जरूर मिला है लेकिन प्लेइंग 11 में उनका खेलना मुश्किल है।
इसकी वजह यह है कि गिल, जायसवाल, के साथ अब टीम में पंत और सूर्या की वापसी हो चुकी है जिनका टॉप 4 में खेलना तय है। उनके अलावा शिवम दुबे और रिंकू सिंह को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करना तय है। इसके बाद हार्दिक पांड्या की जगह भी पक्की है। ऐसे में रियान पराग की प्लेइंग 11 में जगह बनती नहीं रही है। इसलिए वो पूरे वनडे सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं। जिम्बाब्वे सीरीज में रियान के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 3 मैचों में कुल 24 रन बनाए थे.
संजू सैमसन
रियान पराग ही नहीं, संजू को भी टीम इंडिया का भी भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली टी20 सीरीज की प्लेइंग 11 में मौका बनाना मुश्किल है। संजू को ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। वो भले ही टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह बनाने में सफल रहे हैं।
लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत होते हुए चांस मिलना मुश्किल है। क्योंकि पंत विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद है। इसका उदाहरण वर्ल्ड कप में देखकर लगाया जा सकता है. ऐसे में इस श्रृखंला में वो भी सिर्फ पानी पिलाते नजर आ सकते हैं. संजू के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 28 टी20 इंटरनेशनल मैच (444 रन) खेले हैं.
खलील अहमद
जिस तरह भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज के लिए टीम इंडिया में रियान पराग का चयन समझ से परे है, उसी तरह खलील अहमद का चयन भी समझ से परे है। क्योंकि खलील ने जिम्बाब्वे दौरे पर बेहद खराब प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने बेहद खराब इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी, फिर भी उनका चयन हुआ।
हालांकि उनका चयन जरूर हुआ है, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है. इसकी वजह यह है कि पहले गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को तरजीह दी जाती है। अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 16 विकेट लिए हैं।