IND vs SL Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

author-image
Ashish Khudania
New Update
IND vs SL Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

मैच डिटेल्स:

IND vs SL के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला 18 जुलाई को R.Premadasa Stadium, Sri Lanka में खेला जायगा यह मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

मैच प्रीव्यू:

टीम IND में इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा शिखर धवन टीम की कप्तानी करते नज़र आयंगे घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गयी है उनके पास अपने आप को साबित करने का सबसे सुनहरा अवसर है वहीं दूसरी ओर SL टीम की कप्तानी दासुन शनाका करते नज़र आएंगे।

IND पिछली एकदिवसीय श्रृंखला जीत के आयी है वही SL लगातार 3 एकदिवसीय श्रृंखला हार चुकी है। ICC रैंकिंग में IND चौथे स्थान पर है वही SL 9वें स्थान पर है। SL के पास इस श्रृंखला में अच्छा मौका है उसे घरेलू पिच का भी फायदा मिलेगा वही टीम IND के अनुभवी खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में खेलने को मिलेगा।

मौसम रिपोर्ट:

 यहाँ ह्यूमिडिटी हमेशा ज्यादा रहती है पहले मैच में भी 77% ह्यूमिडिटी रहने की आसंका है। हवा की रफ्तार 24km/hr रह सकती है। मैच में बारिश के आसार कम ही नज़र आ रहे हैं बिना रूकावट मैच होने की उम्मीद है।

पिच रिपोर्ट:

यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है , शुरुआत में नई गेंद  स्विंग भी करती है फिर यह पिच स्लो हो जाती है और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है 260 यहां एक अच्छा स्कोर रहेगा।

पहली पारी का औसत स्कोर : 

पहली पारी का औसत स्कोर 300 रन के आस पास रहा है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड:

लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां सिर्फ 20% मुकाबले जीते गए हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ा मुश्किल नज़र आयी है।

संभावित एकादश IND 

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (wk), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी

संभावित एकादश SL

पथुम निसानका, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा

ड्रीम टीम टॉप पिक्स व टिप्स:

शिखर धवन: ये टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इन्होंने अभी तक 142 मैच में 6000 रन बनाए हैं इस दौरे पर टीम का नेतृत्व करते नज़र आयंगे य बडा स्कोर कर सकते हैं इसलिए इनका टीम में होना आवश्यक है।

सूर्यकुमार यादव: ये तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आयंगे इन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और T20 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है इस श्रृंखला में भी इन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

धनंजय द्व सिल्वा : ये SL टीम के सबसे अच्छे आल राउंडर हैं इन्होंने अभी तक 50 मैचों में 25 विकेट लिए है और 1064 रन भी बनाये हैं।

निन्दू हसरंगा :ये भी काफी अच्छे आल राउंडर हैं इन्होंने 24 मैचों में 22 विकेट लिए है और 578 रन बनाए हैं।

पृथ्वी शॉ: ये घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन कर के टीम में लौटे हैं । ये काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं।इस श्रृंखला में इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

कप्तान/उपकप्तान

कप्तान:शिखर धवन, सूर्यकुमार

उपकप्तान:हार्दिक पांड्या ,वनिन्दू हसरंगा

ड्रीम11 टीम 1

publive-image

विकटकीपर: संजू सैमसन

बल्लेबाज: शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, दासुन शनाका, पृथ्वी शॉ, अविषेक फर्नान्डो

आल राउंडर: हार्दिक पांड्या, वनिन्दू हसरंगा

गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, दुष्मंथ चमीरा, दीपक चाहर

ड्रीम11 टीम 2

IND vs SL

विकटकीपर: संजू सैमसन

बल्लेबाज: शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, अविषेक फर्नान्डो

आल राउंडर: हार्दिक पांड्या, वनिन्दू हसरंगा, धनंजय दे सिल्वा

गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, दुष्मंथ चमीरा, दीपक चाहर

एक्सपर्ट सलाह:

 इस मैच में आल राउंडर महत्वपूर्ण रहने वाले हैं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 250 से ऊपर का स्कोर बना के विपक्षी टीम को रोक सकती है यह पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल रही है।

संभावित विजेता:

टीम IND के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

indian cricket team srilanka cricket team India vs Sri Lanka DREAM11 FANTASY DREAM11 TEAM DREAM11