फाइनल में शर्मनाक हार से टूटा दासुन शानका का दिल, श्रीलंकाई दर्शकों से मांगी माफी, कही रुला देने वाली बात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs SL: फाइनल में शर्मनाक हार से टूटा दासुन शानका का दिल, श्रीलंकाई दर्शकों से मांगी माफी, कही रुला देने वाली बात

IND vs SL: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंका की टीम मोहम्मद सिराज की खतरनाक गेंदबाजी के सामने 15.2 ओवर में 50 पर ऑल आउट हो गई. सिराज ने 6 , हार्दिक ने 3 जबकि बुमराह ने 1 विकेट लिए. ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी ने 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 51 रन बनाकर भारत को चैंपियन बना दिया. इस शर्मनाक हार के बाद निराश श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने क्या कहा. आईए जानते हैं...

कुछ सकारात्मक चीजें मिली

Dasun Shanaka Dasun Shanaka

फाइनल मुकाबले में भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कहा, 'सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. मैंने सोचा था कि पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी होगी लेकिन मौसम ने अहम भूमिका निभाई. ये हमारे लिए एक मुश्किल दिन था. हम खेलने के अपने तरीके को और मजबूत कर सकते थे. हार के बाद कुछ अच्छी और सकारात्मक चीजें हमें मिली हैं. सदीरा, कुसल और असलांका ने स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है. ये तीनों भारत में अच्छी बल्लेबाजी परिस्थितियों में जमकर रन बनाएंगे.'

IND vs SL: फैंस से मांगी माफी

Sri Lanka Cricket Fans Sri Lanka Cricket Fans

शनाका (Dasun Shanaka) ने कहा, 'ये हमारे लिए बेहद मुश्किल समय है लेकिन हमें कठिन परिस्थितियों से उबरना आता हैं. हम अच्छी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचे ये हमारे लिए अच्छा रहा. कुछ समय से हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और आगे भी जारी रखएंगे. मैं बड़ी संख्या में आए समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं और क्षमा भी मांगना चाहता हूँ कि हमने उन्हें निराश किया. फिर भी समर्थन के लिए धन्यवाद. भारतीय टीम को बधाई.'

टूर्नामेंट में सिर्फ भारत से हारी श्रीलंका

IND vs SL IND vs SL

श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. ग्रुप मुकाबलों में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराने के बाद सुपर में उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराते हुए फाइनल का टिकट कटाया था लेकिन वो भारत से पार नहीं पा सकी. सुपर 4 में भारत से हारने के बाद श्रीलंका को फाइनल में भी भारत से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- “अब तो वर्ल्ड कप भी…”, एशिया कप पर कब्जा कर घमंड में चूर हुए रोहित शर्मा, विश्व चैंपियन बनने पर कही बड़ी बात

dasun shanaka asia cup 2023 IND vs SL