New Update
चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम का टीम इंडिया (IND vs SL) के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन रहा। गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाज ने भी टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया। दूसरा और तीसरा मैच अपने नाम कर लेने के बाद श्रीलंका ने एकदिवसीय सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। बुधवार को कोलंबो में तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने 110 रनों से विजयी परचम फहराया। ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकाबला (IND vs SL) जीत जाने के बाद कप्तान चरिथ असलंका का क्या कहना हैं?
IND vs SL: तीसरा वनडे जीत जाने के बाद चरिथ असलंका ने दिया बयान
- टीम इंडिया के खिलाफ तीसरा मैच (IND vs SL) जीत जाने के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को मात देने के लिए कड़ी मेहनत की थी। चरिथ असलंका ने बताया,
- मैं इस समय एक खुश कप्तान हूं।' टीम ने पूरी सीरीज में सभी चीजें सही कीं। हम सभी जानते थे कि वे एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम हैं और हम अपनी ताकत का समर्थन करना चाहते थे।
- स्पिन हमारी ताकत थी और हमने इसका समर्थन किया। वे अभी अच्छे मूड में हैं और हमारे कोच (सनथ जयसूर्या) बहुत सक्रिय हैं। लड़कों ने वास्तव में टीम के माहौल का आनंद लिया।
IND vs SL तीसरे मैच में भारत को मिली करारी शिकस्त
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज काफी रोमांचक रही। हालांकि, इसमें भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे।
- पहला मुकाबला टाई हो जाने के बाद बैक टू बैक दो मैच में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा, जिसकी वजह से भारत को 2-0 से सीरीज गंवानी पड़ी।
- बात की जाए तीसरे वनडे मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 248 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
भारत का टूटा 27 साल पुराना रिकॉर्ड
- इस दौरान अविष्का फर्नांडो, पथुम निसंका और कुसल मेंडिस के बल्ले ने आग उगली। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर तूफ़ानी पारी खेली।
- अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन जड़े। कुसल मेंडिस 82 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुए। पथुम निसंका ने 45 रनों का योगदान दिया।
- जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया की पारी 138 रनों पर ही सिमट गई। रोहित शर्मा ने टीम के सर्वाधिक 35 रन बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 20 रन, रियान पराग ने 15 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 30 रन की पारी खेली।
- अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सका। इसी के साथ श्रीलंका (IND vs SL) ने भारत का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़े फिक्सिंग का भंडाफोड़, ICC ने एक पाकिस्तानी, तो 2 भारतीयों को किया बैन