ब्रेकिंग: श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले टूटा दुखों का पहाड़, कप्तान की गोली मारकर की गई हत्या, दहशत में पूरी टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind-vs-sl captain shot dead before Sri Lanka series, entire team in panic

भारत के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है. 27 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. भारतीय फैंस श्रीलंका दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीसीसीआई जल्द ही टी20 और एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर देगी. लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के श्रीलंका (IND vs SL) रवाना होने से पहले कप्तान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.  

IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले हुआ कप्तान का मर्डर

  • भारतीय क्रिकेट टीम को तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज और तीन ही मैच की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका दौरा करना है. इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी.
  • हालांकि, इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, 16 जुलाई को श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और अंडर-19 टीम के कप्तान धम्मिका निरोशन की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
  • श्रीलंका के अंबालांगोडा में वह अपने परिवार के साथ रहते थे, जहां पर हत्यारा उन्हें गोली मारकर फरार हो गया. स्थानीय पुलिस ने खुद इस बात की पुष्टि की है.
View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

घर पर घुसकर चलाई गोली

  • जब धम्मिक निरोशन पर गोली चली तब वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर मौजूद थे. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि हत्यारा ने 12 बोर की बंदुक से धम्मिका निरोशन पर हमला किया है.
  • इसके अलावा पुलिस को कोई भी इनफॉर्मेशन नहीं मिल पाई है. और न ही ये पता लग पाया है कि धम्मिका पर गोली क्यों चलाई गई है. हालांकि, अभी आरोपी फरार है और उसकी तालाश जारी है.
  • 41 वर्षीय खिलाड़ी धम्मिका निरोशन ने अंडर-19 टीम की कमान संभाली थी. साल 2000 में उन्होंने सिंगापुर के खिलाफ पहला अंडर-19 मैच खेला था.

21 साल की उम्र में ले लिया था संन्यास

  • दो साल तक धम्मिका निरोशन टेस्ट अंडर-19 और एकदिवसीय क्रिकेट में सक्रिया रहे. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2002 में धम्मिका निरोशन ने श्रीलंका टीम के कप्तान की भूमिका निभाई थी.
  • नजर डाली जाए धम्मिका निरोशन (Dhammika Niroshana) के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने बिना इंटरनेशनल डेब्यू किए 21 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था.
  • 12 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके (Dhammika Niroshana) नाम 269 रन और 19 विकेट है, जबकि 8 लिस्ट ए में वह 48 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट झटक सके.

यह भी पढ़ें:टीम इंडिया में परमानेंट जगह बनाने के लिए इस बल्लेबाज ने लिया गंभीर का सहारा, अब हार्दिक जैसे खिलाड़ियों पर चलाएगा हुक्म

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

indian cricket team IND vs SL IND vs SL 2024 Dhammika Niroshana