IND vs SL: BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ किया ऑफिशियल ODI टीम का ऐलान, हार्दिक-सूर्या हुए बाहर, 9 खिलाड़ियों की हुई वापसी

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SL: BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ किया ऑफिशियल ODI टीम का ऐलान, हार्दिक-सूर्या हुए बाहर, 9 खिलाड़ियों की हुई वापसी

IND vs SL: 2 अगस्त से भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई की ओर से आज यानि 18 जुलाई को टीम का ऐलान कर दिया गया है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद ये पहला मौका है जब भारत की वनडे टीम सामने आई है। जिसमें कई बड़े बदलाव सामने आए हैं, सबसे पहले तो हेडकोच गौतम गंभीर की भी छाप इस टीम में देखी जा सकती है। क्योंकि उनके एक लाडले को टीम में जगह दी गई है। जबकि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

रोहित शर्मा ही रहेंगे कप्तान

कयास लगाए जा रहे थे कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर रोहित ने ये सीरीज भी खेलने का फैसला किया है। लिहाजा कप्तानी उन्हीं के हाथ में है। विराट कोहली की उपलब्धता पर भी सवाल था, लेकिन एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर ने कोहली को वनडे सीरीज खेलने के लिए मनाया है, क्योंकि ये उनकी बतौर कोच पहली सीरीज है। ऐसे में कोहली भी वापसी कर चुके हैं।

इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज

हालांकि हार्दिक पांड्या को भले ही टी20 सीरीज में मौका मिला है लेकिन एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उन्हें स्कॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। उनके साथ ही सूर्यकुमार यादव को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह क्या है अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है।

इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वनडे को लेकर चौंकाने वाले फैसले किये हैं। जिसमें श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है, जबकि उन्हें फरवरी में सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा ऋषभ पंत की डेढ साल बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी हुई है। वहीं खलील अहमद की भी किस्मत चमकी है।

उन्हें 5 साल बाद चयनकर्ताओं ने इस फॉर्मेट में मौका दिया है। इतना ही नहीं गौतम गंभीर के लाडले हर्षित राणा को भी पहली बार वनडे स्क्वॉड में एंट्री दी गई है। इसके अलावा रियान पराग भी शामिल किये गए हैं जबकि रूतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को नजअंदाज कर दिया गया है।

IND vs SL वनडे सीरीज के लिए भारतीय दल:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद, सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

IND vs SL वनडे सीरीज का शेड्यूल

बात की जाए शेड्यूल की तो श्रीलंका दौरे पर भारत को 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं, 27 जुलाई से 20 ओवर की शृंखला शुरू हो जाएगी। तो वनडे मैच 2 से 7 अगस्त तक चलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि अगले साल फरवरी मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले भारत के खाते में सिर्फ 6 वनडे मैच है। जिसमें से 3 श्रीलंका के खिलाफ है।

IND vs SL वनडे सीरीज का शेड्यूल 
तारीख  मैच  वेन्यू  समय 
2 अगस्त पहला वनडे कोलंबो दोपहर 2:30 बजे
4 अगस्त दूसरा वनडे कोलंबो दोपहर 2:30 बजे
7 अगस्त तीसरा  वनडे कोलंबो दोपहर 2:30 बजे

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया से निकाले जाने पर मजबूर हुए ईशान किशन, सड़कों पर बना रहे चाय, वायरल VIDEO देख फैंस हुए दंग

team india Rohit Sharma IND vs SL IND vs SL ODI