IND vs SL: 48 घंटे के अंदर BCCI ने बदला श्रीलंका दौरे का शेड्यूल, 26 जुलाई नहीं बल्कि इस दिन शुरू होगी सीरीज

Published - 14 Jul 2024, 07:39 AM

ind vs sl BCCI changed the schedule of Sri Lanka tour within 48 hours series will start on this day...

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरा (IND vs SL) शुरू होने में लगभग दो हफ्ते बचे हैं। कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के शेड्यूल की घोषणा की थी। लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामना आया है। बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। शनिवार की शाम को भारतीय बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर भारतीय टीम (IND vs SL) के अपडेटेड शेड्यूल का ऐलान किया।

IND vs SL: भारत के श्रीलंका दौरे के शेड्यूल में हुआ बदलाव

  • 14 जुलाई को भारतीय टींम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मुकाबलों की टीं20 सीरीज का आखिरी मैच खेलने वाली है. हरारे स्पोर्ट क्लब में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी.
  • इस सीरीज के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के लिए जाने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
  • कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के श्रीलंका दौरे के शेड्युल की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक टीम को अपने टूर का पहला मैच 26 जुलाई को खेलना था.

इस दिन खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला

  • लेकिन अब टीम के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया. 13 जुलाई को बीसीसीआई ने अपने एक्स (पहले ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर भारत के अपडेटेड शेड्युल की जानाकारी दी.
  • दरअसल, नए कार्यक्रम के अनुसार भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी, जबकि पहला एकदिवसीय मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाना है.
  • हालांकि, इसके अलावा समय और वेन्यू में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। टी20 सीरीज के भारतीय समयानुसार रात सात बजे से शुरू होगा। वहीं, वनडे सीरीज के लिए दोपहर 2:30 बजे का समय चुना गया है।

राहुल द्रविड़ के लिए होगी बड़ी चुनौती

  • गौरतलब है कि टीम इंडिया के नए हेड कोच श्रीलंका दौरे (IND vs SL) पर अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। ऐसे में उनके लिए यहां बड़ी चुनौती होगी।
  • भारतीय फैंस समेत टीम इंडिया मैनेजमेंट की नजर अपने नए मुख्य कोच पर टिकी होगी। दूसरी ओर, गौतम गंभीर भी भारत को वनडे और टी20 सीरीज में जीत दिलाकर अपने मुख्य कोच करियर की शानदार शुरुआत करने की कोशिश करेंगे.

IND vs SL: ऐसा रहेगा भारत के श्रीलंका दौरे का कार्याक्रम

IND vs SL टी20 सीरीज के लिए अपडेटेड शेड्यूल
तारीख मैच वेन्यू समय
27 जुलाई पहला टी20 पल्लेकेले शाम 7 बजे
28 जुलाई दूसरा टी20 पल्लेकेले शाम 7 बजे
30 जुलाई तीसरा टी20 पल्लेकेले शाम 7 बजे
IND vs SL वनडे सीरीज के लिए अपडेटेड शेड्यूल
तारीख मैच वेन्यू समय
2 अगस्त पहला वनडे कोलंबो दोपहर 2:30 बजे
4 अगस्त दूसरा वनडे कोलंबो दोपहर 2:30 बजे
7 अगस्त तीसरा वनडे कोलंबो दोपहर 2:30 बजे

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: रायडू की फिफ्टी ने बचाई भारत की लाज, WCL 2024 फाइनल में पाकिस्तान को पीटकर भारत बना चैंपियन

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

Tagged:

indian cricket team bcci IND vs SL IND vs SL 2024