IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ BCCI ने किया ऑफिशियल टीम का ऐलान, हार्दिक का पत्ता काट सूर्या को बनाया कप्तान, गिल को दी बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। वीरवार की रात सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया, जिसमें भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। श्रीलंका के खिलाफ किसी भी युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

जबकि छह खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। वहीं, शुभमन गिल को उप-कप्तान  नियुक्त किया गया है। आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज (IND vs SL) के लिए भारत की टीम कैसी नजर आ रही है?

IND vs SL: टी20 सीरीज में ये खिलाड़ी संभालेंगे कमान 

  • भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे (IND vs SL)के शुरू होने में लगभग दस दिन बचे हैं। दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैच की टी20 और वनडे सीरीज खेलने हैं।
  • 27 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है, जबकि आखिरी और तीसरा मैच 30 जुलाई को होगा। इसके बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।
  • हालांकि, इससे पहले बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है।  18 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए बोर्ड ने टीम का ऐलान किया।

इन खिलाड़ियों की वापसी

  • बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज कर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी है। रिपोर्ट की माने तो फिटनेस की वजह से उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया।
  • इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा नहीं रहे सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है।
  • जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका निभाने वाले श्रीलंका दौरे (IND vs SL) पर उप-कप्तान होंगे। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और खलील अहमद अपनी जगह कायम करने में सफल रहे।

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम 

  • टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

ऐसा रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल

टी20 सीरीज का शेड्यूल 
तारीख  मैच  वेन्यू  समय 
27 जुलाई पहला टी20 पल्लेकेले शाम 7 बजे
28 जुलाई दूसरा टी20 पल्लेकेले शाम 7 बजे
30 जुलाई तीसरा टी20 पल्लेकेले शाम 7 बजे
IND vs SL वनडे सीरीज का शेड्यूल 
तारीख  मैच  वेन्यू  समय 
2 अगस्त पहला वनडे कोलंबो दोपहर 2:30 बजे
4 अगस्त दूसरा वनडे कोलंबो दोपहर 2:30 बजे
7 अगस्त तीसरा  वनडे कोलंबो दोपहर 2:30 बजे

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

यह भी पढ़ें: ना हार्दिक-अय्यर, ना केएल-पंत, गौतम गंभीर ने इस बल्लेबाज को बनाया टी20 का नया कप्तान, श्रीलंका दौरे से संभालेगा कमान

indian cricket team shubman gill Suryakumar Yadav IND vs SL IND vs SL 2024