IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका दौरे का बदला शेड्यूल, BCCI ने किया ऐलान, जानिए कब-कितने बजे से खेले जाएंगे मैच
Published - 12 Jul 2024, 04:29 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) की घोषणा कर दी है। बीते दिन बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर के जरिए टीम के शेड्यूल का ऐलान किया। जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका के लिए रवाना होगी, जहां दोनों के बीच तीन मैच की वनडे और तीन ही मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। तो आइए जानते हैं कि श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के लिए टीम इंडिया का कार्यक्रम कैसा रहने वाले है....
IND vs SL: इस दिन होगी भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत
- एक ओर जहां टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने टीम के आगे के शेड्यूल की घोषणा कर दी है।
- वीरवार यानी 11 जुलाई को भारतीय बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर टीम के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के कार्यक्रम का ऐलान किया। भारतीय फैंस लंबे समय से टीम के इस शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे।
- भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत तीन मैच की टी20 सीरीज से होगी। पहला मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि 27 जुलाई को दोनों टीमों का दूसरे टी20 मैच में आमना-सामना होगा।
🚨 NEWS 🚨
Fixtures for the upcoming India tour of Sri Lanka announced! 📢#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/oBCZn0PlmK
— BCCI (@BCCI) July 11, 2024
ऐसा रहेगा वनडे सीरीज के लिए शेड्यूल
- वहीं, तीसरा टी20 मैच 29 जुलाई को खेला जाना है। टी20 सीरीज के तीनों मुकाबलों की मेजबानी पल्लेकेले का पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (पिक्स) करेगा।
- बात की जाए तीन मैच की वनडे सीरीज के शेड्यूल (IND vs SL)की तो ये सभी मुकाबले भी एक ही मैदान पर खेले जाने हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी के लिए कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (रपिक्स) को चुना है। एक अगस्त को पहला मैच खेला जाएगा। 4 अगस्त को दूसरे वनडे मैच (IND vs SL) में भारतीय और श्रीलंका टीम भिड़ेगी।
- वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 7 अगस्त को होगा। ये तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 खेल जाएंगे, जबकि टी20 मैच रात सात बजे से शुरू होंगे।
साल 2021 में किया था भारत ने आखिरी बार श्रीलंका दौरा
- टीम इंडिया ने आखिरी बार श्रीलंका दौरा साल 2021 में किया था। इसके बाद से ही भारतीय खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज के लिए श्रीलंका नहीं गई है। उस दौरान राहुल द्रविड टीम के हेड कोच थे और कप्तानी शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई थी।
- बता दें कि टीम इंडिया ने वनडे सीरीज और श्रीलंका (IND vs SL) ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वहीं, अब भारतीय टीम दोनों सीरीज जीतकर दौरा अपने पक्ष में करना चाहेगी।
- मालूम हो कि पहले कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 28 जुलाई से होगी। लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है और बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच 26 जुलाई को खेलेगी।
Tagged:
indian cricket team bcci IND vs SL IND vs SL 2024 IND vs SL 2024 Scheduleऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर