बारिश बिगाड़ेगी एशिया कप 2023 के फाइनल का रोमांच, सिर्फ इतने ओवर का होगा खेल! जानिए मौसम का हाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SL: बारिश बिगाड़ेगी एशिया कप 2023 के फाइनल का रोमांच, सिर्फ इतने ओवर का होगा खेल! जानिए मौसम का हाल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनला मुकाबला भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 17 सिंतबर को खेला जाएगा. इस एतिहासिक मुकाबले को जीतने के लिए  कप्तान रोहित शर्मा और दासुन शनाका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें भारत ने 7 और श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया है.

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को कौन बाजी मारती है. लेकिन इस महामुकाबले से पहले फैंस को बारिश की चिंता सता रही है, क्योंकि कोलंबो में इन दिनों दबाकर बारिश पड़ रही है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि फाइनल मुकाबला कहीं बारिश की भेंट तो नहीं चढ़ जाएगा?

IND vs SL: बारिश मे धुल सकता है फाइनल मुकाबला

publive-image R.premadasa stadium colombo weather report

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच फाइनल मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि बारिश रविवार को कोलंबो में दस्तक दें सकती है. फैंस चाहते हैं कि इस मुकाबले पर बारिश खलल नहीं डाले और उन्हें एक अच्छा मैच देखने को मौका मिले. लेकिन बारिश ने इससे पहले कई मैचों में फैंस का दिल तोड़ा था. इस बार फिर फाइनल मुकाबले में में फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 सिंतबर को कोलंबो में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैदान पर बादल छाएं रहेंगे. जबकि तापमान 29 सेल्सियस डिग्री से लेकर 24 डिग्री तक रहेगा. हवाए  18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. जबकि हम्यनिडिटी 80 फीसद रहेगी. जिसकी कारण खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी पिच

r.premadasa stadium colombo pitch report

कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में अभी तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. चारों बार पिच का रवैया अलग ही देखने को मिला है. ऐसे में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पिच का मिजाज पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि इस पिच पर शुरुआत में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को जमकर मदद मिलती है.

जैसे खेल धीरे-धीरे आगे बढ़ता है तो पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होती है. कई मैचों में यह समीकरण देखा जा चुका है. हालांकि टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेंगी.  पहले खेलने वाली टीम 280 से 300 रन तक बना सकती है. बाद में चेज करने वाली टीम के लिए टोटल काफी मुश्किल हो सकता है.

यह भी पढ़े: ”कुछ शर्म बची हो तो संन्यास ले ले भाई ”, ODI में सूर्या की बैटिंग पर लगा ग्रहण, तो फैंस ने लगाई लताड़

asia cup 2023