IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज आज यानि 7 जनवरी को अंतिम मोड़ पर पहुंच चुकी है। 3 जनवरी से शुरू हुई इस शृंखला के दोनों ही मुकाबले अबतक बेहद कांटे के रहे हैं। जिसके चलते सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम इस अहम मैच का गवाह बनने वाला है।
जहां अब से कुछ देर पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आए थे। टॉस का सिक्का उछलकर हार्दिक पंड्या के पक्ष में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अब से कुछ देर बाद भारतीय समय के अनुसार ठीक 7 बजे फाइनल मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the third and final T20I.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
We go in with an unchanged Playing XI.
Live - https://t.co/bY4wgiSvMC #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/SDfhNlastc
श्रीलंका के खिलाफ युवा टीम इंडिया को अच्छी चुनौती मिली है। पहले मुकाबले में भारत को आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में जीत मिली थी। वहीं फिर दूसरे मैच में भी एक कांटे की टक्कर के बीच श्रीलंका ने 207 रन बनाकर 16 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।
अब हार्दिक पंड्या की अगुवाई में नई नवेली टीम इंडिया के सामने अपनी साख बचाने की जिम्मेदारी है। इसके लिए भारत की प्लेइंग एलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, यहां तक की अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है जिन्होंने पिछले मुकाबले में 5 नो-बॉल डाली थी, जो कहीं ना कहीं भारत की हार का कारण बना था।
IND vs SL हेड टू हेड (T20)
भारत और श्रीलंका टी20 में अब तक 28 बार एक-दूसरे का आमना-सामना कर चुकी है। जिसमें से 18 मैचों में भारत जबकि 9 मुकाबलों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। वहीं, एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं अब आंकड़ों की माने तो दूसरे T20I में भी भारत का पलड़ा भारी है। हालांकि आखिरी मुकाबले में जिस प्रकार मेहमानों ने शिकंजा कसते हुए एक तरह से भारत के जबड़े से जीत छीनी थी उससे साफ तौर पर टीम इंडिया को इस बार सचेत रहते हुए अपना 100 प्रतिशत देना होगा।
IND vs SL दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका: पाथुम निस्साका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, अविष्का फर्नेंडो , दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
यह भी पढ़ें - VIDEO: कप्तान रोहित शर्मा में भी दिखा यो-यो टेस्ट का खौफ, फिटनेस के लिए बनाई लंबी लिस्ट, अब जिम को ही बनाया अपना घर