श्रीलंका बचा पाएगी लाज या भारत कर देगा सूपड़ा साफ, जानिए तीसरे T20 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL: श्रीलंका बचा पाएगी लाज या भारत कर देगा सूपड़ा साफ, जानिए तीसरे T20 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी

टीम इंडिया ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। 28 जुलाई को श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, अब 30 जुलाई को पल्लेकेले में तीसरा मैच खेला जाएगा। यह मैच अपने नाम कर भारतीय टीम टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सुपड़ा साफ करना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि IND vs SL तीसरा मैच से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में...

IND vs SL: शुभमन गिल की होगी मैच में वापसी!

  • भारतीय टीम श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। 27 जुलाई को पहला टी20 मैच खेला गया, जिसको भारत ने 43 रनों से अपने नाम किया।
  • वहीं, दूसरे मुकाबलों को सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने डीएलएस विधि के अनुसार 7 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, शुभमन गिल अनफ़िट होने की वजह से मैच का हिस्सा नहीं बन पाए।
  • वह पीठ की ऐंठन के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। लेकिन वह अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए।
  • वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। लेकिन अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।

IND vs SL: मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत

यशस्वी जायसवाल बनाम दिलशान मदुशंका

  • यशस्वी जायसवाल और दिलशान मदुशंका दोनों ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने टीमों के लिए अहम है। यशस्वी जायसवाल एक युवा और होनहार बल्लेबाज हैं।
  • उनके पास तकनीकी कौशल और आक्रामक खेल की क्षमता है। ऐसे में उन्हें जल्द आउट करने के लिए श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका मैदान पर आ सकते हैं।
  • उनके पास गति और स्विंग का अच्छा मिश्रण है। उन्होंने अपने गेंदबाजी कौशल से वह विपक्षी टीम को काफी परेशान करते हैं। लिहाजा, दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है।

सूर्यकुमार यादव बनाम कुसल मेंडिस

  • श्रीलंका दौरे (IND vs SL) पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज काम का रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंकाई टीम को खूब तंग किया है।
  • अब तक खेले गए दो टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन कुटें और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
  • ऐसे में श्रीलंकाई गेंदबाज कुसल मेडिस उन्हें आउट करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। उनकी विविधता और गेंदबाजी की सटीकता सूर्यकुमार यादव के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है।

बारिश की भेंट चढ़ेगा तीसरा मैच?

  • 28 जुलाई को श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। इसकी वजह से दर्शक पूरे मैच का लुत्फ नहीं उठा सके।
  • पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसको सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने डीएलएस विधि के तहत मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।
  • लिहाजा, तीसरे मैच के दौरान मौसम के हाल को लेकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे। ऐसे में बता दें कि बारिश तीसरे मुकाबला का भी मजा किरकिरा कर सकती है।

ऐसा हो सकता है पिच का हाल

  • Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को यहां बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
  • वहीं, बात की जाए पिच कि तो पिछले दो टी20 मैच में यह बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना मुश्किल साबित हुआ है।
  • ऐसे में तीसरे मैच में भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस बीच स्पिनर्स भी किफायती नजर आए हैं।

IND vs SL: तीसरे मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत-श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI

  • श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो
  • भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, खलील अहम।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी बलि का बकरा बना ये सीनियर खिलाड़ी, टीम इंडिया की राजनीति का हुआ शिकार

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: श्रीलंका ODI सीरीज से पहले बढ़ी गंभीर की मुश्किलें, ओपनर बल्लेबाज के गर्दन में लगी भयानक चोट, नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

indian cricket team yashasvi jaiswal Suryakumar Yadav IND vs SL