T20 का पैसा वसूल मैच, गंभीर-सूर्या की इस चाल ने श्रीलंका के मुंह से छीना मैच, सुपरओवर में भारत की यादगार जीत, 3-0 से जीती सीरीज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL: T20 का पैसा वसूल मैच, गंभीर-सूर्या की इस चाल ने श्रीलंका के मुंह से छीना मैच, सुपरओवर में भारत की यादगार जीत, 3-0 से जीती सीरीज

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन मैच (IND vs SL) की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी रन बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई, जिसके चलते टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी।

जवाब में मेजबान टीम श्रीलंका (IND vs SL) ने भी स्कोरबोर्ड पर इतने ही रन लगा दिए। इसलिए सुपर ओवर करवाया गया, जिसमें श्रीलंका 3 रन का टारगेट सेट कर पाई। इसकए बाद सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़ मैच भारत के नाम लिख दिया।

IND vs SL: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई टीम इंडिया

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया (IND vs SL) के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। सभी बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए खूब संघर्ष किया, जिसकी वजह से टीम गिरते-पड़ते 20 ओवर में 137 रन ही बना पाई।
  • भारत ने पारी की शुरुआत संभलकर की, लेकिन यशस्वी जयसवाल (10) के रूप में टीम को पहला झटका जल्दी लग गया। इसके बाद से ही टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
  • इसकी वजह से महज 48 रनों पर ही पांच ही खिलाड़ी पवेलीयन लौट गए। हालांकि, शुभमन गिल ने एक छोर पर खड़े रहकर पारी को संभालने की कोशिश की।
  • उन्होंने 37 गेंदों में 39 रन बनाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें। इस दौरान उन्हें रियान पराग का साथ मिला, जिन्होंने छक्के-चौके जड़ते हुए 18 गेंदों में 26 रन की पारी खेली।

शुभमन गिल ने बनाए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

  • शुभमन गिल और रियान पराग के बीच 54 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रन जड़ भारत के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया।
  • श्रीलंका (IND vs SL) की ओर से महीश थीक्षाना ने 3 विकेट झटकी। वानिंदु हसरंगा के हाथ दो विकेट लगी। चमिंदु विक्रमासिंघे, रमेश मेंडिस और असिता फर्नांडो को 1-1 विकेट मिली।
  • ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से महज 8 रन निकले।

IND vs SL: विकेट के लिए तरसा भारत

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी रही। पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर खूब रन कुटें।
  • दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 8.5 ओवर में पथुम निसंका का विकेट झटक रवि बिश्नोई ने भारत की मैच में वापसी करवाई। वह 27 गेंदों में 26 रन बनाने में कामयाब रहे।
  • इसके बाद कुसल परेरा ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और टीम के लिए संयुक्त 52 रन बनाए। 15.2 ओवर में रवि बिश्नोई ने कुसल मेंडिस को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उनके बल्ले से  41 गेंदों में 43 रन निकले।
  • कुसल मेंडिस के आउट हो जाने के बाद श्रीलंका ने 17वें ओवर में बैक टू बैक दो विकेट खो दिए। वॉशिंगटन सुंदर ने वानिंदु हसरंगा (3) और चरिथ असलंका (0) का विकेट झटका।

IND vs SL: सुपर ओवर से भारत ने जीता मैच

  • हालांकि, कुलस परेरा ने 46 रन की पारी खेल श्रीलंका (IND vs SL) की पारी को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। लेकिन 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरा कहानी ही बदल दी।
  • जब श्रीलंका को जीत के लिए छह गेंदों पर छह रनों की जरूरत थी, जब टीम 5 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। इसकए चलते सुपर ओवर करवाया गया।
  • इसमें भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने पथुम निसंका और कुसल मेंडिस को पवेलीयन वापिस भेज श्रीलंका को ऑलआउट कर दिया और टीम इंडिया को 3 रन का टारगेट मिला।
  • जवाब में सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़ टीम को सुपर ओवर से जीत दिलाई। लिहाजा, उनका 20वें ओवर में गेंदबाजी का लिए आना टीम के लिए फायदेमंद रहा।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की जगह खाने आ रहा है उनका ‘कप्तान’, 3 साल बाद होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री

यह भी पढ़ें: नंबर-1 का फ्रॉड है धोनी को चेला, प्रदर्शन के नाम पर ज़ीरो, फिर ड्रॉप होने पर फैंस के आगे बहाता मगरमच्छ के आंसू

indian cricket team hardik pandya Sanju Samson yashasvi jaiswal Suryakumar Yadav IND vs SL Shivam Dube Rinku Singh