New Update
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. भारतीय टीम शुरूआती दोनों मैच जीत चुकी है. ऐसे में सूर्या एंड कंपनी की नजर क्लीन स्वीप पर होगी. जबकि मेजबान टीम श्रीलंका आखिरी मैच को जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी. वहीं भारत की और एक युवा खिलाड़ी को तीसरे मैच में शामिल किया जा सकता है जिसका यह टी20 किरयर में आखिरी मैच साबित हो सकता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं?
IND vs SL: गिल की जगह खेलेगा यह खिलाड़ी
- टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आखिरी मैच में शुभम गिल को शामिल किया जाएगा या नहीं. क्योंकि दूसरे मैच से पहले उनकी गर्दन में खींचाव आ गया था जिसकी वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ गया था.
- फिलहाल, उनकी इंजरी पर कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन को चांस दिया जा सकता है.
- दूसरे मैच में गिल गैर-मौजूदगी में संजू को ही प्लेइंग-11 में शामिल किया गाय था. तीसरे मैच में भी उन्हें खिलाए जाने की उम्मीद है.
संजू सैमसन के पास आखिरी मौका
- संजू सैमसन टीम इंडिया के उन अनलकी खिलाड़ियों में एक जो मौका मिलने पर अपने आप को साबित नहीं कर पाते हैं. संजू एक बेहतरीन बल्लेबाज है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर अपने आप को साबित भी करना होगा.
- शुभमन गिल के बाहर होने पर सैमसन को दूसरे टी20 मैच में खेलने का सुनहरा मौका मिला. उनके इस सीरीज में खेल पाना मुश्किल लग रहा था.
- गिल को इंजरी हुई. उनके लिए रास्ता बना. कप्तान ने संजू को मौका दिया. टीम को रिजल्ट मिला जीरो.
- ऐसे में संजू को गिल की गैर मौजूदगी में एक बार फिर मौका मिलता है तो उन्हें दोनों हाथों से अस अवसर को लूटना होगा.
- बड़ी पारी खेली अपनी जगह टीम इंडिया मे सुनिश्ति करनी होगी.
- अगर, अभी नहीं तो कभी. बता दें कि इस मैच में संजू का बल्ला नहीं चला तो भविष्य में उनको चांस मिलने मुश्किल हो जाएंगे.
दूसरे मैच में गोल्डन डन का हुए शिकार
- पल्लेकेले में 28 जुलाई को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मैच में संजू सैमसन को सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायवाल के साथ भेजा गया.
- लेकिन. संजू दुर्भाग्यपूर्ण अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें शून्य पर वापस पवेलियन लौटन पड़ा. बता दें कि पहले मैच में संजू को शामिल नहीं किया गया तो टीम को उनके समर्थकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़े: MI ने ईशान किशन को IPL 2025 ऑक्शन से पहले ही रिलीज का किया फैसला, अब इस ओपनर पर नीता अंबानी खेलेंगी दांव