New Update
30 जुलाई को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) तीन मैच की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टकराने वाली है। पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी इस भिड़ंत को जीतकर 3-0 से श्रीलंका टीम का सूपड़ा साफ करने के फिराक में होगी।
दूसरी ओर, मेजबान टीम श्रीलंका का लक्ष्य श्रृंखला में अपनी पहली जीत दर्ज करने का होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होना तय है। लेकिन इससे पहले सूर्यकुमार यादव और चरिथ असलंका टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसमें जीत श्रीलंका (IND vs SL) की हुई और कप्तान गेंदबाजी का फैसला किया।
IND vs SL: टॉस में हुई श्रीलंका की जीत
- मंगलवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के भिड़ंत होने वाली है।
- पहला मुकाबला सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने 43 रनों से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत हुई। वहीं, अब श्रीलंका और भारत तीसरे मैच में भिड़ने के लिए तैयार है।
- जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजर 3-0 से सीरीज अपने नाम करने पर होगी, तो वहीं श्रीलंकाई टीम का मकसद जीत के साथ सीरीज समाप्त करने का होगा।
भारत की प्लेइंग में हुए बदलाव!
- ऐसे में दोनों टीमें (IND vs SL) जीत के लिए एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देगी। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदा फ़ॉर्म देखने के बाद श्रीलंका के लिए यह मैच चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
- वहीं, मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तानों को मैदान पर बुलाया गया। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो श्रीलंका के पक्ष में गिरा। ऐसे में कप्तान चरिथ असलंका ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।
- भारत की ओर से इस मैच में 4 बदलाव किए गए हैं, पहले 2 मुकाबलों में बेंच पर बैठे सभी 4 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
- जिसके तहत हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया है।
- उनकी जगह पर शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद और शिवम दुबे की एंट्री हुई है।
IND vs SL: श्रीलंका-भारत की प्लेइंग XI
- टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद।
- श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मधुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।
यह भी पढ़ें: MI ने ईशान किशन को IPL 2025 ऑक्शन से पहले ही रिलीज का किया फैसला, अब इस ओपनर पर नीता अंबानी खेलेंगी दांव