IND vs SL: विराट-शुभमन के तूफान के बाद सिराज की रफ्तार ने मचाई तबाही, भारत ने 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

Published - 15 Jan 2023, 02:29 PM

IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जारी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का समापन हो गया है। ये सीरीज काफी रोमांचक रही। मेजबान टीम ने 3-0 से इस सीरीज पर विजय हासिल की। वहीं, पहले वनडे मुकाबले की तरह ही तीसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आई। श्रृंखला का आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम के स्टेडियम में 15 जनवरी को खेला गया, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 317 रन से शानदार जीत अपने नाम दर्ज की। इस मैच में मेहमान टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही बुरी तरह से फ्लॉप हुए।

IND vs SL: विराट-गिल की जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को दिखाए दिन में तारे

IND vs SL
IND vs SL: विराट-शुभमन के तूफान के बाद सिराज की रफ्तार ने मचाई तबाही, भारत ने 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (IND vs SL) की कमाल की शुरुआत रही। भारतीय बल्लेबाजों पर श्रीलंकाई गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आए। पारी का आगाज करते हुए शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली और 116 रन बनाते हुए अपनी वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा, जबकि रोहित शर्मा ने 42 रन बनालर चमिका करुणारत्ने की गेंद पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली ने एक छोर पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम के लिए जमकर रन बटोरे और गिल और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला।

उन्होंने शुभमन के साथ दूसरी विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। वहीं, अय्यर के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 108 रन की पार्ट्नर्शिप रही। 38 रन के निजी स्कोर पर अय्यर को आउट लहीरु ने इस जोड़ी को तोड़ा। हालांकि, विराट मेजबान टीम की पारी खत्म होने तक नाबाद रहे। उन्होंने 85 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ा और 110 गेंदों पर 13 चौके और आठ छक्के की बदौलत 166 रन बनाए।

केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका। राहुल 7 रन और सूर्या 4 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा अक्षर पटेल 2 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे। रजिता और लहीरु ने श्रीलंका के लिए दो-दो विकेट चटकाए। करुणारत्ने के नाम भी एक विकेट दर्ज हुआ। मैच की शुरुआत से विकेट संभालकर खेल रही टीम इंडिया ने आखिरी पांच ओवर में 58 रन बनाते हुए तीन विकेट खोए। विराट और गिल की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर रोहित शर्मा की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 391 रन का टारगेट सेट कर पाई।

ये रिकॉर्ड तोड़ने से चुके किंग कोहली

IND vs SL
IND vs SL: विराट-शुभमन के तूफान के बाद सिराज की रफ्तार ने मचाई तबाही, भारत ने 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेले गई एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन खासा प्रभावशाली रहा। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बनाया। सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 113 रन की पारी खेल अपने वनडे करियर का 45वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 73वां शतक जड़ा। इसके बाद तीसरे मैच में महज 85 गेंदों पर उन्होंने शतकीय पारी खेल अपने ओडीआई करियर का 46वां शतक जड़ा। ये इस सीरीज का उनका दूसरा शतक था।

उन्होंने तीसरे मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। वहीं, उन्होंने 106 गेंदों पर 150 रन वही पूरे किए। लेकिन वह 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने के ईशान किशन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। क्योंकि ईशान ने 150 रन बनाने के लिए 103 गेंदों का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने में किंग कोहली अब भी तीन कदम पीछे हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में तेंदुलकर के नाम 49 शतक दर्ज हैं।

IND vs SL: ताश के पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंका टीम

IND vs SL
IND vs SL: विराट-शुभमन के तूफान के बाद सिराज की रफ्तार ने मचाई तबाही, भारत ने 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी श्रीलंकाई टीम (IND vs SL) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पावरप्ले से पहले ही आधी टीम पवेलियन लौटे गई। श्रीलंका की तरफ से हाई स्कोर 19 रन का रहा। जोकि नुवानिदु द्वारा बनाए गए। पारी का शुरुआत करते हुए अविष्का ने एक रन हासिल किया। चमिका करुणारत्ने, कुसल मेडिस और चरिथ असलंका ने एक-एक रन बनाए।

दसुन शनाका के खाते में 11 रन दर्ज हुए। इनके अलावा दुनिथ वेल्लालगे और लहीरु कुमारा के बल्ले से क्रमशः 3 और 9 निकले। वहीं, कसून रजिता 13 रनों पर नाबाद रहे। भारतीय गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बदौलत मेहमान टीम 22 ओवरों में महज 73 रन बनाकर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। नितजन टीम इंडिया की 317 रनों से शानदार जीत हुई।

मोहम्मद सिराज का बरपा विरोधी टीम पर कहर

Mohammed Siraj- IND vs SL
IND vs SL: विराट-शुभमन के तूफान के बाद सिराज की रफ्तार ने मचाई तबाही, भारत ने 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

भले ही भारतीय टीम (IND vs SL) इस मैच में गेंदबाजी में कमाल की नजर आई, लेकिन मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। पावरप्ले से पहले ही आधी टीम पवेलियन लौटे गई, जबकि 11वें ओवर में 39 रन के स्कोर पर टीम ने अपनी छह विकेट गंवा दी। टीम की इस दुर्दशा करने वाले गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज रहे। उन्होंने महज छह ओवरों में पाँच विकेट हासिल की। सिराज ने सलामी बल्लेबाज अविष्का और नुवानिदु फर्नांडो को आउट किया। इनके अलावा उन्होंने कुसल मेंडिस और वनिंदु हसरंगा को अपना शिकार बनाया। वहीं, चमिका को अपनी गेंद पर मियां भाई ने रन आउट करवाया।

इनमें से नुवानिदु ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जो दहाई अंक का आंकड़ा छू सके। क्योंकि बाकी सभी बल्लेबाज सिंगल डिजित का स्कोर हासिल कर ही अपना विकेट गंवा बैठे। सिराज के अलावा शमी और कुलदीप यादव के नाम दो-दो विकेट दर्ज हुई। इस मैच में मजेदार बात ये रही कि रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को भी गेंदबाजी करने का मौका दिया। हालांकि, वह एक भी विकेट नहीं निकाल पाए।

Tagged:

indian cricket team team india kl rahul Suryakumar Yadav shreyas iyer
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर