IND vs SL: क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा तीसरा ODI मुकाबला? जानिए पिच पर किसका टीम का पलड़ा होगा भारी
Published - 14 Jan 2023, 11:33 AM

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
जबकि लंकाई कप्तान दासुन शनाका इस मैच को जीतकर खाता खोलने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में इस मैच के दौरान का हाल और पिच के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्साहित होगा. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि इस मैच में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?
IND vs SL: कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/thiruvananthapuram-weather-report-1024x512.jpg)
रविवार को तिरुवनन्तपुरम में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा. सुपर संडे को दोनों टीमों के बीच कड़ी चक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे फैंस के जहन यह सवाल तो जरूर चल रहा होगा कि क्या मौसम (Weather) इस मैच में तो कोई बाध्य पैदा कर सकता है
तो चलिए यह शंका को हम आपकी अभी दूर किए देते हैं. फैंस के लिए घबराने वाले कोई बात नहीं है आपको बता दें कि वेदर डॉट कोम के मुताबिक तिरुवनन्तपुरम में कल यानी 15 जनवरी को बारिश होने कोई संभावना नहीं है. हालांकि धूप खिली रहेगी. रविवार को यहां का तापमान 31 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 63 प्रतिशत तक रहने का पूर्वानुमान है.
पिच से गेंदबाजों के लिए हो सकती है मद्दगार साबित
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/ग्रीनफील्ड-इंटरनेशनल-स्टेडियम-तिरुवनंतपुरम-1024x536.png)
इस मैच की मेजबानी ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में होने जा रही है. यह भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. ऐसे टॉस काफी मायने रखने वाला है क्योंकि जो भी टीम टॉस जीतती है वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
इसका मुख्या कारण है कि ठंड के मौसम से दूसरी पारी के दौरान ऑस जल्दी गिरने लगती है.ऐसे में गेंदबाजों को गेंद ग्रिप करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बल्लेबाजों को काफी फायदा होता है. अब पिच (Pitch Report) के मिजाज की करते हैं तो आपको बताते चले कि तिरुवनंतपुरम की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है. ऐसे में दोनों ही कप्तान एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाने के बारे में विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टेस्ट सीरीज में चुने जाने के लायक नहीं थे यह 3 खिलाड़ी, BCCI ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर