भारत ने दर्ज की ODI इतिहास की सबसे बड़ी जीत, तो विराट कोहली ने रचा इतिहास, IND vs SL मुकाबले में बने कुल 16 रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SL 3rd ODI all Stats and Records 2023

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। आज यानि 15 जनवरी को दोनों टीमों के बीच शृंखला का आखिरी मुकाबला त्रिवेंद्रम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया था। मेजबान कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकों के बूते 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बना डाले। जिसका जवाब देते हुए श्रीलंका के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज से पार नहीं पा सके और सिर्फ 73 के संयुक्त स्कोर पर ढेर हो गए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, तो मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने क्रमश: 1 और 2 विकेट अपने नाम किए। आइए जानते हैं इस मैच के बाद क्रिकेट की दुनिया में कौन से बड़े रिकॉर्ड बने या टूटे हैं।

IND vs SL तीसरे वनडे मैच में बने कुल 16 रिकॉर्ड

India's bowlers were in sensational form, India vs Sri Lanka, 3rd ODI, Thiruvananthapuram, January 15, 2023

1. इस जीत के साथ भारत ODI में 300+ रन से जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

2. वनडे में श्रीलंका के खिलाफ भारत की ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत की इस फॉर्मेट में मेहमानों के खिलाफ सबसे बड़ी जीत 183 रनों की थी, जो भारत ने मार्च, 2003 में दर्ज की थी।

3. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का 46 वां शतक जमाया। उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके-8 छक्के की मदद से नाबाद 166 रनों की पारी खेली। वहीं, ये उनका 74 वां इंटरनेशनल शतक भी था।

4. विराट कोहली के वनडे प्रारूप में सिर्फ 259 पारियों से 110 अर्धशतक या अधिक स्कोर हैं।

5. वनडे फॉर्मेट में अपने घर पर विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। 

Virat Kohli celebrates after reaching his hundred, India vs Sri Lanka, 3rd ODI, Thiruvananthapuram, January 15, 2023

21: विराट कोहली
20: सचिन तेंदुलकर
14: हाशिम अमला
13: रिकी पोंटिंग

6. किसी भारतीय द्वारा वनडे में सर्वाधिक 150+ स्कोर:

रोहित – 8
कोहली – 5*
सचिन – 5

7. ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में डिविलियर्स से आगे निकल गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 24वां रन बनाते ही एबी डिविलियर्स से आगे निकल गए।  डिविलियर्स ने ODI क्रिकेट में 9577 रन बनाए हुए हैं, जबकि रोहित शर्मा इस मैच से पहले तक 9554 रन बना चुके थे 

8. 15 जनवरी को विराट कोहली के शानदार आंकड़े 

9. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 18 वनडे पारियों में अपने वनडे करियर का दूसरा शतक भी जमाया। उन्होंने 97 गेंदों में 14 चौके-2 छक्के की मदद से 116 रन की पारी खेली।

2017 – वनडे में 122(102) बनाम इंग्लैंड
2018 – टेस्ट में 153(217) बनाम दक्षिण अफ्रीका
2019 – 104(112) बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे में
2023 – 166*(110) बनाम श्रीलंका वनडे में

10. वनडे में विराट कोहली के 150+ स्कोर

183(148) बनाम पाकिस्तान, 2012
154*(134) बनाम न्यूजीलैंड, 2016
160*(159) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018
157*(129) बनाम वेस्टइंडीज, 2018
166*(110) बनाम श्रीलंका, आज

11. कोहली द्वारा एक वनडे में सर्वाधिक छक्के:

8 बनाम श्रीलंका, आज (166*)
7 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013 (100*)
5 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2015 (138)
5 बनाम इंग्लैंड, 2017 (122)

12. भारत बनाम श्रीलंका (वनडे) का सर्वाधिक स्कोर

414/7, राजकोट (2009)
404/5, कोलकाता (2014)
392/4, मोहाली (2014)
390/5, तिरुवनंतपुरम, आज*

13 वनडे में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीम का अब 165 बार आमना-सामना हो चुका है और इस दौरान भारत ने 96 मुकाबले जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं। वहीं, 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

Mohammed Siraj celebrates a wicket, India vs Sri Lanka, 3rd ODI, Thiruvananthapuram, January 15, 2023

14. वनडे (मैचों) में सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार:

सचिन तेंदुलकर – 15 (463)
सनथ जयसूर्या – 11 (445)
विराट कोहली – 10 (268)*

15 . वनडे में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत:

96 : भारत बनाम श्रीलंका
95 : ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
92 : पाक बनाम श्रीलंका

16. वनडे में किसी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक:

10: विराट कोहली बनाम श्रीलंका*
9 : सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
9 : विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज

Virat Kohli team india shubman gill Mohammed Siraj IND vs SL IND vs SL 2023 IND vs SL ODI