IND VS SL: औसत से भी घटिया थी बेंगलुरु टेस्ट की पिच, अब ICC ने ठोका जुर्माना

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs SL bengaluru test match pitch

IND vs SL:भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली गई थी. जिसका दूसरा मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. यह डे-नाईट टेस्ट मैच था यानी पिंक बॉल टेस्ट मैच. यह मुकाबला भारत ने 3 दिन में ही जीत लिया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच 238 रनों से जीता था और श्रीलंका को इस सीरीज़ में भी क्लीन स्वीप किया था. हालांकि अब भारत और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच खेले गए इस दूसरे मुकाबले की पिच को औसत से कम रेटिंग मिली है.

बेंगलुरु पिच को मिली औसत से कम रेटिंग

IND VS SL 2nd test match-bengaluru

भारत और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पिच को औसत से कम रेटिंग मिली है. मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने पिच को औसत से कम रेटिंग दी है, जिसके चलते इस स्टेडियम को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है.

आपको बता दें कि, मैच (IND VS SL) के पहले दिन इस पिच पर 16 विकेट गिरी थी. जिसमें से 9 स्पिनर्स ने ली थी. पिच में पहले ही दिन काफी अधिक टर्न देखने को मिल रहा था. ऐसे में आईसीसी रेफरी जावगाल श्रीनाथ ने अपनी पेश की गई रिपोर्ट में इस मैच (IND VS SL Bengaluru Test Match) की पिच को बिलो एवरेज रेटिंग दी है. आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अब इस पिच की तहकीकात करेगा. ऐसे में आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के अंडर क्रिकेट की सुप्रीम बॉडी या सर्वोच्च संस्था ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस्तेमाल की गई इस पिच के आगे एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया है.

मैच रेफरी ने पिच को लेकर दिया बयान

IND vs SL second test match pitch

भारत और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के रेफरी जगवाल श्रीनाथ ने मैच की पिच के बारे में बयान दिया है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने पिच को बिलो एवरेज यानी औसत से कम रेटिंग दी है.
मैच रेफरी जगवाल श्रीनाथ ने अपने बयान में कहा कि,

"पिच ने पहले दिन ही बहुत अधिक टर्न देखने को मिला और हर सेशन के साथ गेंद कुछ ज्यादा ही टर्न होती चली गई। मेरे विचार से, यह बल्ले और गेंद के बीच एक समान मुकाबला नहीं था। इसलिए, आईसीसी के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए मैं इस पिच को औसत से नीचे मानता हूं."

आपको बताते चलें कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इससे पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी के पिंडी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पिच को भी बिलो एवरेज रेटिंग की केटेगिरी में रखा था. जिसकी वजह से रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है.

इस प्रकार दी जाती है स्टेडियम की पिचों को रेटिंग

ICC

संशोधित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के मुताबिक, जिन स्टेडियम की पिचों को मैच रेफरी औसत से नीचे रेटिंग देते हैं, उस स्टेडियम की पिच को एक डिमेरिट पॉइंट दिया जाता है.

जबकि 3 और 5 अंक तब दिए जाते हैं जब पिच क्रमश: खराब और खेलने के लिए अनुकूल नहीं होती है या अनफिट होती है. बता दें कि रोलिंग पांच साल तक के लिए होता है. और अगर इस दौरान कोई पिच 5 या उससे अधिक डिमेरिट अंक प्राप्त करती है. तो उस स्टेडियम की पिच पर कोई भी इंटरनेशनल मैच 12 महीने तक नहीं खेला जाता.

International cricket council IND vs SL 2022 IND vs SL 2022 test series IND vs SL 2nd Test Bangalore 2022