IND vs SL: हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राहुल त्रिपाठी को मिला डेब्यू का मौका, तो 2 बड़े खिलाड़ी हुए प्लेइंग-XI से बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SL 2nd T20 Toss update 2022

IND vs SL: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में दूसरा मुकाबला आज यानि 5 जनवरी को खेलने वाली है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मैच ठीक 7 बजे से शुरू हो जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस की प्रक्रिया के लिए मैदान में आए थे। जहां टॉस का सिक्का उछलकर मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया शृंखला में 1-0 से आगे हैं।

भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारत बनाम श्रीलंका पहला मुकाबला एक रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की विस्फोटक पारियों की वजह से 162 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका 160 पर ऑल आउट हो गई, युवा गेंदबाज शिवम मावी और उमरान मलिक ने क्रमश: 4 और 2 विकेट झटके थे।

वहीं इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने बदलाव किए हैं। दरअसल, चोटिल संजू सैमसन को सीरीज से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग-XI में राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है, जिन्होंने अपना पदार्पण किया है। उनके अलावा अर्शदीप सिंह की वापसी के चलते हर्षल पटेल को बाहर कर दिया गया है।

IND vs SL हेड टू हेड

Axar Patel's unbeaten 31 helped India cross 160, India vs Sri Lanka, 1st T20I, Mumbai, Wankhede Stadium, January 3, 2023

भारत और श्रीलंका टी20 में अब तक 27 बार एक-दूसरे का आमना-सामना कर चुकी है। जिसमें से 18 मैचों में भारत जबकि 8 मुकाबलों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। वहीं, एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं अब आंकड़ों की माने तो दूसरे T20I में भी भारत का पलड़ा भारी है। साथ ही आखिरी मुकाबले में जिस प्रकार मेजबानों ने शिकंजा कसते हुए एक तरह से श्रीलंका के जबड़े से जीत छीनी थी उससे साफ तौर पर टीम इंडिया को ही दूसरे टी20 में जीत का बड़ा दावेदार माना जा सकता है।

IND vs SL दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Dasun Shanaka plays the flick shot, India vs Sri Lanka, 1st T20I, Mumbai, Wankhede Stadium, January 3, 2023

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका: पाथुम निस्साका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका

यह भी पढ़ें - “मेरा रिकॉर्ड तोड़ने में अपनी हड्डियां ना तुड़वा ले”, उमरान मलिक की रफ्तार देख बौखलाए शोएब अख्तर, दे डाला जहरीला बयान

team india hardik pandya IND vs SL IND vs SL T20 IND vs SL 2nd T20