IND vs SL: श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के लिए इन 3 मैच विनर का रोहित लेंगे सहारा, आखिरी ODI में ये बड़े बदलाव तय!

Published - 14 Jan 2023, 11:54 AM

IND vs SL: श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के लिए इन 3 मैच विनर का रोहित लेंगे सहारा, आखिरी ODI में ये ब...

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी. चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि टीम इंडिया आखिरी वनडे मुकाबलें किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है?

ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बड़ा बदलाव

Rohit Sharma and ishan
Rohit Sharma and ishan

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे (IND vs SL) में भी टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और युवा स्टार सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ सकते हैं. दोनों खिलाड़ी शुरूआत धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है.

टीम इंडिया शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज 2-0 से कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में कप्तान हिटमैन आखिरी मैच ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. ईशान अच्छी फॉर्म में उन्होंने पिछली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. जबकि रोहित शर्मा ने पहले मैच में 83 रनों की पारी खेलकर फॉर्म मे लौटने के संकेत दे दिए हैं.

इन खिलाड़ियों पर हो सकती है मध्य क्रम की ज़िम्मेदारी

Virat Kohli

ओपनिंग के बाद अब बात मध्य क्रम की करते हैं. तो नंबर-3 पर विराट कोहली को ही बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. दिग्गज बल्लेबाज़ विराट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते 73 शतक जड़ा था. वह सीरीज आखिरी मुकाबले में अंजाम भी कुछ इसी तरह देना चाहेंगे.

जिसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. राहुल नंबर- 5 पर बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं. क्योंकि पिछले मुकाबले में इसी पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. वहीं इस पार श्रेयस अय्यर से बड़ी उम्मीदे होगी कि वह भी बड़ी पारी खेले.

हार्दिक के साथ ये खिलाड़ी निभा सकता है फिनिशर की भूमिका

pandya and Axar
pandya and Axar

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं दूसरे छोर से अक्षर पटेल उनका साथ निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

दोनों ही खिलाड़ी बड़ी-बड़ी हिट्स मारने का दमखम रखते हैं. एक बार यह दोनों खिलाड़ी कुछ ओवर पिच पर टिक गए तो विरोधी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं. अक्षर मौजूदा समय में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. वह अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ अब अपनी बल्लेबाज़ी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

IND vs SL: कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

अब बात भारतीय गेंदबाजी की करते हैं. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. जो डेथ ओवरों में टीम के लिए किफायती साबित हो सकते हैं.

इसके अलावा मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का आखिरी मैच में भी कहर देखने को मिल सकता है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक शुरूआती मुकाबलों में जबरदस्त गेंजबाजी की है. पिछले मुकाबले में इन दोनों गेंजबाजों ने आधी श्रीलंकाई टीम को पवेलिन भेज दिया था. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो कुलदीप यादव और अक्षर पटेल अहम रोल निभा सकते हैं क्योंकि तिरुवनन्तपुरम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है.

तीसरे ODI के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज

Tagged:

Rohit Sharma IND vs SL Arshdeep Singh IND vs SL 3rd ODI अर्शदीप सिंह IND vs SL 2023 IND vs SL 2023 ODI series
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर