IND vs SL: पहले ODI में श्रीलंका के खिलाफ रोहित-हार्दिक के लिए प्लेइंग-XI बनी सिरदर्दी, इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India Predicted Playing XI against Sri Lanka

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 10 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. यह पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाना है. जिसमें एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का नेतृत्व करते हुए आएंगे. इस वनडे सीरीज में विराट से लेकर शमी- बुमराह की वापसी हो रही है. चलिए जान लेते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11?

IND vs SL: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है ओपनिंग का जिम्मा

Rohit Sharma and ishan Rohit and Ishan

वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होने जा रही है. ऐसे में उनका ओपनिंग करना लगभग तय है. लेकिन दूसरे छोर से ईशान किशन (Ishan Kishan) को उनके साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है.दोनों ही खिलाड़ी नई बॉल के साथ बड़े प्रहार करने का माद्दा रखते हैं.

इन दोनों बल्लेबाजों टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज करते हुए काफी रन बनाए हैं. राइट एंड लेफ्ट का कॉम्बिनेशन श्रींलका गेंदबाजों को काफी परेशानी में डाल सकता है. यह खिलाड़ी एक बार पिच पर टिक गए तो लंका के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकते हैं.

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Virat kohli And Suryakumar Yadav

ओपनिंग के बाद बात अब मिडिल ऑर्डर की करते हैं. नंबर-3 विराट को स्थाई स्थान हैं. जिन्हें इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. वनडे विश्व के लिहाज से किंग कोहली पूरी तरह से अपनी बाजूए खोलना चाहेंगे.

जबकि नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 तीसरा शतक जमाया है. सूर्या अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं 5 और 6 नबंर केएल राहुल (विकेटकीपर), को बल्लेबाजी करते हुए दखा जा सकता है.

ये खिलाडी निभा सकते हैं ऑलराउंडर की भूमिका

IND vs SL

श्रीलंका के खिलाफ असम में खेलने जाने वाले पहले मुकाबले में उप-कप्तान हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. यह दोनों खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर मैच पलटने का दमखम रखते हैं.

अक्षर पटेल इन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 31 गेंदों में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. जब गेंदबाजी में भी टीम इंडिया को विकेट चटका दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पांड्या भी उनका साथ निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

IND vs SL: कुछ ऐसा हो सकता है गेंदबाजी क्रम

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया कमजोर कड़ी है उनकी गेंदबाजी. लेकिन इस सीरीड में टीम इंडिया में  कई खिलाड़िय़ों की वापसी होने जा रही है. मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी,और मोहम्मद सिराज के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

सिराज अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर काफी बेहतरीन गेंदबजी की थी. वहीं डिपार्टमेंट का जिम्मा अक्षर पटेल और जवेंद्र चहल को सौंपा जा सकता है. दोनों ही गेंदबाज अपनी फिरकी के जान में बड़े से बड़े बल्लेबाज को फंसाने का दमखम रखते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ भारत संभावित प्लइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह समेत 5 मैच विनर खिलाड़ियों की हुई वापसी, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए बदल गई पूरी टीम इंडिया

hardik pandya dasun shanaka IND vs SL Barsapara Cricket Stadium IND vs SL 2023 1st ODI