VIDEO: 'सेकेंड होम' कहे जाने वाले बेंगलोर की पिच ने दिया धोखा, देखें कैसे बदकिस्मती का शिकार हुए Virat Kohli

Published - 12 Mar 2022, 12:58 PM

IND vs SL Pink Test Virat Kohli

IND vs SL 2022: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे टेस्ट मैच में 23 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गये. भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट आज बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने 1-0 से अजय बढ़त बना रखी है. लेकिन पिंक बॉल के साथ मेहमान टीम ने पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है. किसी भी भारतीय बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं मिल रहा है.

Virat Kohli खा गए चख्मा

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली 100वें टेस्ट मैच में 76 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गये थे.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए. आज के मुकाबले में 23 रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया. वीडियो में देखा जा सकता है. जिस तरह विराट कोहली ने आउट होने के बाद नाराजगी जाहिर की. आउट होने के बाद काफी हताश दिखे.

श्रीलंका ने भारत पर कसा शिकंजा

Team India Players

पिंक बॉल (Pink Ball) के साथ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया ने 10 के स्कोर पर ही ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को रूप में पहला झटका लगा. मयंक अग्रवाल 7 गेंदों का सामना कर केवल 4 रन ही बना सके. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में दूसरा झटका लगा. एंबुल्देनिया की गेंद पर स्पिल में खड़े धनंजय ने उनका कैच लपका. रोहित ने 25 गेंदों का सामना कर 15 रन बना कर चलते बने.

भारतीय पारी को संभालने का मोर्चा विराट और हनुमा विहारी ने संभाला. जल्दी-जल्दी विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी. जिस तरह से विराट कोहली ने अपनी पारी में दो शानदार चौके लगाए. ऐसा लग रहा था कि वो बड़ी पारी खेलेंगे. मगर ऐसा नहीं हो सका. विराट कोहली (Virat Kohli) 23 रन बनाकर LBW के शिकार हो गये.वहीं हनुमा विहारी भी कुछ खास नहीं कर पाए, वो भी 81 गेंद खेलकर सिर्फ 31 रन ही बना पाए.

Tagged:

Virat Kohli Mayank Agrawal Rohit Sharma IND vs SL 2022 Pink Ball Test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर