IND vs SL 2022: भारत ने मेहमान टीम श्रीलंका को डे-नाइट टेस्ट में 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी क्लीन स्वीप कर ली है. यह भारतीय टीम की घरेलू मैदान पर लगातार 15वीं सीरीज जीती है. इस जीत में भारतीय स्पिनर गेंदबाज अश्विन (Ashwin) ने शानदार गेंदबाजी की. अश्विन ने पिंक बॉल के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.
IND vs SL 2022: पिंक बॉल से साथ छाए अश्विन
भारतीय स्पिनर गेंदबाज अश्विन (Ashwin) ने शानदार वापसी की है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गये श्रीलंका को डे-नाइट टेस्ट में अश्विन ने शानदार बॉलिंग करते हुए दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किये. जबिक पहली पारी में दो विकेट लेने में कामयाब हो पाए थे.अश्विन ने पिंक बॉल से श्रीलंकाई बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई. मैच जीतने के बाद अश्विन ने बताया कि पिंक बॉल से गेंदबाजी करने में का अनुभव कैसा रहा.
"गुलाबी गेंद के साथ बॉलिंग करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि हम हम लाल गेंद से खेलते आ रहे हैं. ये गेंद अलग तरह से व्यवहार करती है. इसलिए हर बार जब हम स्पेल में आते हैं तो इसमें कुछ ओवर पिच बॉल होती हैं. यह एक अलग चुनौती थी लेकिन फिर भी एक नया अनुभव था. जब मैं विकेट के ऊपर गेंदबाजी कर रहा था तो वह (मेंडिस) एंगल को अच्छी तरह से कवर कर रहे थे और इसलिए मैं विकेट के हर तऱफ बॉल करने की कशिश की. दिमुथ ने खूबसूरती से बल्लेबाजी की, उन्होंने खलते समय अपने पैरों का इस्तेमाल किया. जिसके खिलाफ फुल लेंथ ट्राई करना मुश्किल हो रहा था. मैंने आज खेल का आनंद लिया, हम बड़े मार्जन से जीते हैं."
दोनों पारियों लड़खड़ाई श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष करती हुई दिखी, सिर्फ कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ही शतक बनाकर ही शतक बनाकर ही अकेले लड़ाई लड़ते हुए नज़र आए. कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ने 107 रनों की पारी खेली, जबकि कुसल मेंडिस ने भी 57 रन बनाए. दूसरी पारी में श्रीलंका 208 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
जबकि पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना पाई थी. भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन ने कुल 4 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को 3, जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट मिले. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे.