IND vs SL: पहले T20I में श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 6 बदलाव के साथ उतर रही है टीम इंडिया

Published - 24 Feb 2022, 01:17 PM

IND vs SL head to head T20

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज हो रहा है। इस सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले टॉस श्रीलंकाई कप्तान दासुन शानका ने जीता है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। परिणामस्वरूप भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी।

टॉस जीतकर दासुन शानका ने किया गेंदबाजी का निर्णय

लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में में भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस का सिक्का दासुन शानका के पक्ष में गिरा है, श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस फैसले के बारे में शनाका ने कहा कि दूसरी इनिंग में मैदान पर ओस गिरने के कारण गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है।

इसके चलते उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते। हिटमैन ने बताया की ऋतुराज गायकवाड़ को इंजरी के चलते मौका नहीं मिल सका है। पिछले मैच की तुलना में रोहित एंड कंपनी 6 बदलाव के साथ मैदान पर उतरे।

किसका पलड़ा है भारी

टीम इंडिया इस सीरीज की शुरुआत वेस्टइंडीज टीम को 3-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद कर रही है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हार कर भारत का सामना करने वाली है। लेकिन टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, ऋषभ पंत, दीपक चाहर और पिछली सीरीज के हीरो सूर्यकुमार यादव इस सीरीज का हिस्सा नहीं है।

लेकिन भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हो चुकी है। साथ ही श्रीलंकाई टीम की बात की जाए तो उनके प्रभावशाली हरफनमौला खिलाड़ी हसरंगा कोविड पॉजिटिव होने के चलते पहला मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है।

दोनों देशों की प्लेइंग XI

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका - पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (डब्ल्यू), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा

पिच रिपोर्ट

Lucknow Cricket Stadium

लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी वाली पिच है। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जा रहा पहला टी20 मैच काली मिट्टी वाली पिच पर होने वाला है। पिच पर हरी घास भी देखी जा रही है, लिहाजा इस पिच पर गेंद अच्छी तरह से आने की संभावना बढ़ जाती है। दर्शकों को इस पिच पर एक अच्छा टी20 मुकाबला देखने को मिल सकता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की इस पिच पर औसतन स्कोर 165 से 170 के बीच रहता है।

Tagged:

Rohit Sharma IND vs SL 1st T20 2022 IND vs SL dasun shanaka IND vs SL 1st T20