IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत की ओर से इन 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत की ओर से इन 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

IND vs SL: आज यानि 3 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 में अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है। भारत दौरे पर आई श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। मंगलवार से सबसे पहले टी20 शृंखला की शुरुआत हो रही है, मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में इस मुकाबले को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी की जा चुकी है।

साथ ही अब से कुछ देर पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आए थे। जहां सिक्का उछलकर श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। IND vs SL इस मुकाबले की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार ठीक 7:00 बजे डाली जाएगी।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच हमेशा से ही मुकाबले कांटे की टक्कर के देखने को मिलते हैं। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप 2022 में भिड़ी थी, जहां इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनी श्रीलंका ने बाजी मारी थी। ऐसे में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया किसी भी मामले में विपक्षी को हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहेगी। इस मुकाबले के लिए भारत की ओर से शुभमन गिल और शिवम मावी टी20 फॉर्मेट में अपना पदार्पण करने वाले हैं।

पिच रिपोर्ट

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से ही मददगार रही है। बॉउंड्री की दूरी छोटी होने की वजह से भी नतीजा गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों के पक्ष में रहता है क्योंकि तेज आउटफील्ड का बल्लेबाज को भरपूर फायदा मिलता है, इस मैदान पर बड़े शॉट लगाना भी आसान होता है। वहीं, इस मैच में ओस एक अहम पहलू साबित हो सकती है। क्योंकि ठंड के कारण स्टेडियम में ओस जरूर आएगी। ऐसे में दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए रन बनाना आसान होगा।

IND vs SL: पहले टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Ind Vs Sl T20 Live Streaming:नए साल में भारत का पहला टी20 मुकाबला श्रीलंका से, जानें कब-कहां देख पाएंगे मैच - Ind Vs Sl 1st T20 Live Streaming Telecast Channel: Where And

भारत: इशान किशन (w), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका: पाथुम निस्साका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका

यह भी पढ़ें - “भारत को हरा देना मुश्किल है…”, टीम इंडिया के खिलाफ उतरने से पहले ही ट्रेंट बोल्ट में दिखा खौफ, दे डाला ऐसा बयान

team india hardik pandya IND vs SL IND vs SL 2022 IND vs SL T20