भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 24 फरवरी से लखनऊ में हो रहा है. इस मुकाबले का इंतजार भारतीय फैंस को भी बेसब्री से है. इससे पहले टीम इंडिया ने अपने घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज टीम का सामना किया था और ताड़तोड़ जीत हासिल की थी. ऐसे में रोहित शर्मा इसी इरादे से लंकाई टीम के खिलाफ भी उतरेगी.
क्योंकि पिछले साल जुलाई में 1-2 से मिली टी-20 सीरीज में हार का बदला भारतीय टीम भी लेना चाहती है और 3-0 से सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी. हालांकि भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले सीरीज के इस मैच से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी पर, जिसके साथ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में उतर सकती हैं.
Team India Opening Pair
Rohit Sharma-Ishan Kishan
भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले पहले मुकाबले में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए कौन उतरेगा. तो जाहिर तौर पर मैनजमेंट ईशान किशन को रोहित शर्मा के नए ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतारेगी. ईशान किशन काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत काफी चिंता का विषय रहा है. लेकिन, उम्मीद होगी कि वो इस टीम के खिलाफ अपनी फॉर्म में वापसी करेंगी.
दरअसल ईशान किशन ऐसे प्लेयर हैं जो अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनमें बड़ी पारी खेलने की काबिलियत भी है और वो इस समय अच्छी फॉर्म में हैं. लेकिन, अपने नेचुरल गेम से कहीं भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि इस मौके को खुद ईशान भी भुनाना चाहेंगे और टीम इंडिया को बेहतरीन आगाज दिलाने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही उन पर विकेटकीपर भी जिम्मेदारी होगी क्योंकि केएल राहुल इस सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं.
Sri Lanka Opening Pair
Pathum Nissanka-Danushka Gunathilaka
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले पहले मैच में मेहमान टीम के ओपनिंग जोड़ी पर एक नजर दौड़ाएं तो पथुम निसांका के साथ एक बार फिर दनुष्का गुणाथिलका शुरूआत करते हुए देखे जा सकते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों को ओपनिंग करते हुए देखा गया था. इस समय पथुम निसांका जबरदस्त फॉर्म में हैं. यूं तो लंकाई टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, पथुम निसांका के बल्ले से जमकर रन निकले.
हालांकि दनुष्का बल्ले से इस सीरीज में संघर्ष करते हुए नजर आए थे. लेकिन, टीम इंडिया के खिलाफ उन्हें टीम में चुना गया है और उम्मीद है कि इस सीरीज में भी निसांका के साथ उन्हें ओपनिंग करने का मौका दिया जाएगा. इस मौके को गुणाथिलका पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करेंगे.